करियर में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए आजमाएं ये 5 Vastu Tips

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2024 - 04:36 PM (IST)

घर के अंदर दिशा का बहुत महत्व होता है। सभी दिशा की अपनी एक ऊर्जा होती है। वास्तु शास्त्र के नियमों के हिसाब से खाना खाने से लेकर पढ़ने और सोना तक की भी एक सही दिशा होती है। ये दिशाएं हमारे जीवन को बहुत प्रभावित करती हैं। वहीं करियर में सफलता और तरक्की पाने में कड़ी मेहनत के साथ आसपास के वातावरण का भी योगदान होता है। काम करने वाला वातावरण पॉजिटिव होगा तो करियर में दिन दोगुनी- रात चौगुनी तरक्की होगी।इसके लिए इन वास्तु टिप्स का ध्यान रखें...

इस दिशा में बैठकर करें काम

काम करते समय उत्तर दिशा में बैठे, वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा में धन के स्वामी कुबेर का वास होता है।

वर्फ फ्रॉम होम में रखें इन बातों का ध्यान

वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोगों को लैपटॉप, मोबाइल या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल करते समय उसका चार्जिंग पॉइंट हमेशा कमरे की दक्षिण- पूर्व दिशा में रखना चाहिए।

PunjabKesari

बिजनेस में ऐसे मिलेगी तरक्की

अगर आप बिजनेस में बहुत ज्यादा सफलता हासिल करना चाहते हैं तो अपने बिजनेस प्रोडक्ट को कमरे की उत्तर पश्चिम दिशा में रखें।

इस दिशा में बैठकर लें करियर से जुड़े फैसले

जीवन में कई बार बहुत अहम फैसले लेने पड़ सकते हैं, जो आपके जीवन की दिशा और दशा दोनों ही पूरी तरह से बदल सकते हैं। ऐसे में अहम फैसले लेने के लिए घर के पूर्व दक्षिण- पूर्व दिशा में बैठें।

PunjabKesari

इस दिशा में न बनाएं ऑफिस की खिड़की

दक्षिणा दिशा में खिड़की भूलकर भी न बनाएं। इससे करियर में तरक्की के राह बंद हो जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static