रात को चैन की नींद नहीं आने देती गलत दिशा में रखी पानी की टंकी

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 11:33 AM (IST)

कुछ लोगों को नींद न आने की समस्या से परेशान रहते हैं। कुछ लोग सेहत से जुड़ी कई परेशानियों की वजह से नहीं सो पाते तो कुछ लोग बिना किसी परेशानी के चैन की नींद नहीं ले पाते। ऐसा भला क्यों? महीने में 1 आध बार नींद न आना तो फिर भी जायज है मगर हर रोज नींद न आने के पीछे कुछ और वजह हो सकती है। वास्तु के मानें तो कमरे में मौजूद वास्तु दोष नींद न आने का बड़ा कारण है। आइए जानते हैं किन वास्तु दोष की वजह से आपको रात के वक्त नींद नहीं आती...

Image result for awake at night",nari

पानी की टंकी

बेडरुम के ऊपर पानी का स्त्रोत कमरे में नेगेटिव एनर्जी की वजह बनता है। ऐसा होने से आपके बेडरुम का वास्तु दोष बिगड़ता है, जिस वजह से रात के वक्त नींद न आना, बुरी सपने और कमरे में न बैठने का दिल करता है।

इलेक्ट्रॉनिक्स

कमरे में टी.वी. कंप्यूटर रखने से भी वास्तु दोष पैदा होते हैं। देर रात तक टी.वी. कंप्यूटर देखने से या फिर बेड पर लेटकर मोबाइल इस्तेमाल करने से आपकी नींद खराब होती है।

Image result for television in bedroom",nari

बेड की दिशा

बेड का सही दिशा में होना बहुत जरुरी है, अगर आप चाहते हैं आपको रात के वक्त चैन की नींद आए, तो बेड हमेशा दक्षिण दिशा में ही लगाएं।

पर्दे

वास्तु के अनुसार बेडरुम में हमेशा हल्के और सादे तरीके के पर्दे लगाने चाहिए। इस चीज का असर आपकी सेहत पर पड़ता है।

Image result for light shade curtains in bedroo",nari

शीशा

कमरे में लगा शीशा भी वास्तु दोष की वजह बनता है। कोशिश करें बेडरुम में शीशा न लगवाएं।

दीवार के रंग

कमरे की दीवारों का रंग एक जैसा रखें। अलग-अलग दीवारों का रंग परिवार वालों में मन-मुटाव का कारण बनता है। जिससे आप मानसिक रुप से परेशान रहते हैं और इस चीजे का असर आपकी नींद पर डलता है।

Image result for bedroom wall colors",nari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Harpreet

Related News

static