घर में चाहिए सुख-समृद्धि तो इन नियमों को न करें नजरअंदाज

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2023 - 06:48 PM (IST)

वास्तु शास्त्र में एनर्जी और दिशाओं का खास महत्व बताया गया है। इस शास्त्र में हर कार्य के लिए शुभ दिशाओं के बारे में बताया गया है। वास्तु के अनुसार, घर में रखी हर चीज की एक एनर्जी होती है जिसका असर घर में रहने वाले लोगों पर पड़ता है। यदि घर में वास्तु दोष हो तो व्यक्ति मानसिक और आर्थिक रुप से भी परेशान रहता है। ऐसे में आज आपको कुछ ऐसे वास्तु उपाय बताते हैं जो घर की परेशानियां दूर करेंगे। आइए जानते हैं....

तोते की तस्वीर 

घर की उत्तर दिशा में तोते की तस्वीर लगानी शुभ माना जाती है। जहां पर यह तस्वीर लगाने से पढ़ाई करने वाले बच्चों का ध्यान केंद्रित होता है।

PunjabKesari

सूर्य यंत्र 

घर की पूर्व दिशा में सूर्य यंत्र स्थापित करें। पूर्वमुखी घर में मुख्य द्वार के बाहर ऊपर की ओर सूर्य का चित्र या फिर प्रतिमा लगाएं। मान्यताओं के अनुसार, ऐसा घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और नौकरी व कारोबार में व्यक्ति को तरक्की मिलती है। 

घर में रहेगी शांति 

मान्यतओं के अनुसार, घर के मुखिया को  भगवान शिव और चंद्र देव के मंत्रों का जाप करना चाहिए। इससे घर में सुख शांति का वास रहता है और नियमित शिवजी के मंत्रों का जाप करने से घर में भी बरकत आती है। 

PunjabKesari

इस दिशा में रखें रसोई का सामान

यदि आपकी रसोई घर की उत्तर-पूर्व दिशा में बनी है तो गैस चूल्हे को आग्नेय कोण में रखें। रसोई के ईशान कोण में साफ बर्तन में जल भरकर रखें। मान्यताओं के अनुसार, इससे घर में धन का प्रवाह बढ़ता है और रुका हुआ धन भी व्यक्ति को वापिस मिलता है। 

मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लगाएं 

घर की उत्तर दिशा में देवी लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लगाएं जिसमें वह कमलासन पर बैठी हों और स्वर्ण मुद्राएं गिन रही हों। वास्तु के अनुसार, घर में मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लगाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static