Pfizer की वैक्सीन के साथ ब्रिटेन ने कसी कमर, कल होगी वैक्सीनेशन की शुरूआत
punjabkesari.in Monday, Dec 07, 2020 - 04:12 PM (IST)
कोरोना वैक्सीन को लेकर जबसे ब्रिटेन से टीकाकरण की खबर आई है तबसे लोगों को राहत मिली है। लोगों का अब बचा हुआ इंतजार भी खत्म होने वाला है। क्योंकि दुनिया का पहला देश ब्रिटेन अब एक बड़े अभियान के लिए तैयार है। दरअसल कल यानि मंगलवार को तकरीबन 8 लाख लोगों को अमेरिकी कंपनी PFizer और जर्मनी की BioNTech की बनाई वैक्सीन दी जाने लगेगी। इस दिन को एक ऐतिहासिक दिन के रूप में देखा जा रहा है। इसकी जितनी भी आखिरी चरण की तैयारियां हैं वो सब रविवार को पूरी कर ली गई हैं।
ब्रिटेन ने ली 4 करोड़ खुराकें
खबरों की मानें तो ब्रिटेन ने तकरीबन 4 करोड़ खुराकें ली हैं जिन्हें 2 करोड़ लोगों को दिया जा सकता है। कल के दिन पर दुनियाभर के लोगों की निगाहें टिकी हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने मंगलवार को 'V-Day' करार दिया है जो दूसरा विश्व युद्ध खत्म होने की याद दिलाता है। आपको बता दें कि वैक्सीन बेहद ठंडे कंटेनरों में अस्पतालों में पहुंचाई जाएगी।
95% असरदार पाई गई है वैक्सीन
आपको बता दें कि एक तरफ जहां ब्रिटेन पहला ऐसा देश बन गया है जिसने वैक्सीन को इमर्जेंसी में इस्तेमाल करने के लिए मंजूरी दे दी हैं। वहीं इससे पहले हुए ट्रायल में वैक्सीन 95 प्रतिशत असरदार पाई गई है। जिससे इस वैक्सीन से उम्मीदें बढ़ गई हैं।
महीनों बाद दिखेगा असर
दुनिया भर के लोगों की और वैज्ञानिकों की इस अभियान पर ही नजरें टिकी हैं। वैक्सीन के इस अभियान में सफलता हाथ लगेगी या असफलता इन सभी पर नजरें रखीं जाएंगी और इसके नतीजे बाद में पता चलेंगे कि यह कितना असरदार होगा।
इन्हें दी जाएगी वैक्सीन
आपको बता दें कि इसकी पहली वैक्सीन 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दी जाएगी। जो पहले से अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं या फिर वो जो अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके बाद अपॉइंटमेंट दिए जाएंगे और अगर कोई अपॉइंटमेंट के बावजूद नहीं पहुंचता है तो खतरे का सामना कर रहे हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी। 21 दिन बाद एक बूस्टर खुराक भी दी जाएगी। अब देखना होगा कि ब्रिटेन को इस वैक्सीन के बाद कोरोना को हराने में कितनी सफलता मिलती है।