नई वैक्सीनेशन पॉलिसी के पहले दिन लगी रिकॉर्ड तोड़ 85 लाख से ज्यादा डोज, देखिए कौन से है टाॅप 10 स्टेट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 05:53 PM (IST)

देश में जहां कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीमी पड़ती हुई नजर आ रही है वहीं तीसरी लहर के आने से पहले ही सरकार ने टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया है। बतां दें कि सोमवार को देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान नई नीति के साथ लागू हुआ है। नई टीकाकरण नीति का असर भी देखने को मिल रहा है। एक दिन में देशभर में टीके की 85 लाख से अधिक खुराक दी गई हैं। इस साल 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से एक दिन में टीके की सबसे अधिक खुराक दी गई हैं। Cowin पोर्टल पर रात 11:30 बजे तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक भारत मे कुल 85 लाख 15 हजार 765 डोज लगी हैं।

PunjabKesari

सबसे ज्यादा वैक्सीन डोज देने के मामले में टाॅप 10 राज्य (21 जून)
मध्य प्रदेश = 16,69,174
कर्नाटक = 11,11,682
उत्तर प्रदेश = 7,15,746
बिहार = 5,19,735
गुजरात = 5,09,415
हरियाणा = 4,93,316
राजस्थान = 4,44,776
महाराष्ट्र = 3,82,909
तमिलनाडु = 3,61,195
असम = 3,54,477


PunjabKesari

 वैक्सीन हमारा सबसे मजबूत हथियार बना हुआ है- पीएम 
इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज की रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण संख्या प्रसन्न करने वाली है। कोविड-19 से लड़ने के लिए वैक्सीन हमारा सबसे मजबूत हथियार बना हुआ है। उन सभी को बधाई जिन्होंने टीका लगवाया और इतने सारे नागरिकों को वैक्सीन मिले यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले सभी अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को बधाई। वेल डन इंडिया!' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News

static