त्वचा पर आएगा फेशियल जैसा Glow, हल्दी से बने Ice Cube का करें इस्तेमाल

punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2022 - 12:40 PM (IST)

मौसम चाहे गर्मी को हो या फिर सर्दी का महिलाएं त्वचा पर ग्लो के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं। चेहरे की रौनक कॉन्फिडेंस को और भी बढ़ा देती है। चेहरे पर एक्ने, झुर्रियां, दाग-धब्बे, ग्लो के लिए अलग-अलग चीजें भी लगाती हैं। आप गर्मी के मौसम में चेहरे पर आइस क्यूब्स इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्दी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होती हैं। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा की रौनक बढ़ाने में मदद करते हैं। आप हल्दी से बने आइसक्यूब्स चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...

कैसे बनाएं

सामग्री 

पानी - 2 कप 
दूध - 2 कप 
शहद - 1 चम्मच 
हल्दी - 1 चम्मच 

PunjabKesari

बनाने की विधि

.सबसे पहले आप पानी में शहद और हल्दी अच्छे से मिला लें। 
.फिर इन सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। 
. मिश्रण को आईस ट्रे में डालकर फ्रिज में जमा होने के लिए रख दें। 
. जैसे आइस क्यूब्स जम जाएं जो उसे किसी सॉफ्ट कपड़े में डालकर अपने चेहरे पर लगाएं। 
. हल्के हाथों से आप आइस क्यूब्स को चेहरे पर लगाएं। 
. 15-20 मिनट के बाद अपना चेहरा पानी से अच्छे से धो लें। 

PunjabKesari

क्या होते हैं फायदे?

ब्लड सर्कुलेशन होगा बेहतर 

हल्दी से बने आइसक्यूब्स चेहरे पर लगाने से आपका ब्लड सर्कुलेशन ठीक होगा। यदि आपका ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा तो आपके चेहरे पर निखार आएगा। त्वचा की चमक भी बढ़ जाएगी। बर्फ आपकी त्वचा के बड़े हुए स्किन पोर्स को भी छोटा करने में मदद करता है। 

त्वचा होगी साफ 

हल्दी में पाए जाने वाले पोषक तत्व आपकी त्वचा को साफ करने में मदद करते हैं। 

एंटी-एजिंग के गुणों को करें कम 

हल्दी में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं, जो आपके चेहरे पर बढ़ते हुए उम्र के लक्ष्णों को कम करने में मदद करते हैं। 

PunjabKesari

मुहांसे करे दूर 

हल्दी त्वचा के लिए बहुत ही गुणकारी मानी जाती है। यह आपके चेहरे पर होने वाले मुंहासों को भी बढ़ने से रोकती है। आप हल्दी में थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे आपकी त्वचा बेदाग रहेगी और चेहरा चमकदार भी होगा। 

PunjabKesari

त्वचा से निकाले ऑयल 

हल्दी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टिरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण त्वचा में मौजूद अतिरिक्त तेल निकालने में मदद करते हैं। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static