चेहरे के ब्लैक स्पॉट्स होंगे दूर, ट्राई करें सिर्फ ये एक Home Remedy

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 12:58 PM (IST)

बढ़ते प्रदूषण, धूल मिट्टी के कारण त्वचा पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। इन्हीं में से एक त्वचा संबंधी समस्या ब्लैक स्पॉट्स की भी है। पिंपल्स, एक्ने और त्वचा पर दाने होने के कारण कई महिलाओं के चेहरे, गर्दन, हाथ और पैरों पर ब्लैक स्पॉट्स दिखाई देने लगते हैं। इस समस्या से राहत पाने के लिए वह कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करती हैं। परंतु कई बार समस्या बढ़ जाती है। आप घरेलु नुस्खों के जरिए इस समस्या से राहत पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...

PunjabKesari

जेल करें इस्तेमाल 

सामग्री 

अलसी के बीज - 3-4 चम्मच 
नींबू - 2 
केसर के रेशे - 3-4 
पानी - 2 कप 

PunjabKesari

कैसे बनाएं 

. सबसे पहले आप पानी को एक पैन में पानी गर्म करें। 
. फिर इसमें अलसी के बीज, नींबू के कुछ टुकड़े मिला दें। 
. इसके बाद मिश्रण को 5-7 मिनट के लिए पकाएं। 
. पकने के बाद जैसे ही यह जैल के रुप में बदलने लगे तो गैस बंद कर दें। 
. मिश्रण को ठंडा होने दें और किसी बर्तन में छान लें। 
. अब इसमें केसर के रेशों को अच्छे से मिलाएं। 
. अलसी, नींबू और केसर से बने इस मिश्रण को 2 घंटे तक स्टोर करें। 
. ठंडा हो जाने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 इस्तेमाल करने की विधि

. आप मिश्रण को चेहरे पर ब्रश या फिर हाथों के साथ सोने से पहले लगा सकते हैं। 
. फिर सुबह उठकर इसकी चेहरे पर मसाज करें। 
.  इसके बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें। 

PunjabKesari

आप इस मिश्रण को 30-40 दिन चक स्टोर करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ज्यादा इस जेल को स्टोर न करें। इसका त्वचा पर साइड इफेक्ट हो सकता है।

नोट: अगर आपको केसर, नींबू या अलसी के बीज से एलर्जी है तो इस जेल का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Recommended News

Related News

static