चीनी से घर बैठे करें Pregnancy Test

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 12:13 PM (IST)

प्रेगनेंसी टेस्ट के घरेलू उपाय : आजकल मार्किट में कई तरह के प्रैग्नेंसी टेस्ट किट मौजूद हैं जिनसे घर बैठे ही पता लग जाता है कि महिला गर्भवती है या नहीं। पहले समय में यह सब नहीं होता था उस समय बड़े बुजुर्ग कुछ घरेलू चीजों से ही प्रैग्नेंसी टेस्ट कर लेते थे। ऐसे में आज भी आप चीनी के इस्तेमाल से घर बैठे प्रैग्नेंसी टेस्ट कर सकते हैं। इसमें किसी तरह का कोई कैमिकल नहीं होता और परिणाम भी बिल्कुल सही आते हैं। आइए जानिए कैसे टेस्ट किया जाए।

चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट (Pregnancy Test with Sugar)

प्रैग्नेंसी टेस्ट के लिए सामग्री

1 बाउल
 2-3  चम्मच चीनी
यूरिन की कुछ बूंदे


घर पर प्रैग्नेंसी टेस्ट करने का तरीका

प्रैग्नेंसी टेस्ट करने के लिए सबसे बेहतर समय सुबह है। सुबह के पहले यूरिन से टेस्ट के परिणाम बहुत बेहतर आते हैं। टेस्ट करने के लिए 1 बाउल लें और उसमें चीनी डालें। अब यूरिन की कुछ बूंदे उस बाउल में डालें और 5 मिनट तक देखें। अगर चीनी यूरिन में घुलने लगी है तो समझें आप प्रैग्नेंट नहीं है और अगर चीनी नहीं घुलती तो आप गर्भवती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static