चावल से निखरेगी स्किन, घर पर मिनटों में बनाएं खास फेस पैक
punjabkesari.in Monday, Mar 29, 2021 - 01:16 PM (IST)
ग्लोइंग स्किन की चाहत किस लड़की की नहीं होती । सब लड़कियां चाहती हैं कि उनकी स्किन शीशे की तरह चमके और एक दम ग्लो करे। अब जरूरी नहीं है कि आप इसके लिए बाजारी प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें आप घर से बनी हुईं चीजों से भी सस्ते में चेहरे पर ग्लो ला सकती हैं। तो चलिए आज हम भी आपको ग्लोइंग स्किन के लिए एक ऐसा तरीका बताते हैं जिससे आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि आप घर पर ही एक ऐसी ही चीज से चेहरे को साफ और हेल्दी रख सकती हैं। आप गर्मियों में भी इस पैक को इस्तेमाल कर सकती हैं।
पके हुए चावल का यूं करें इस्तेमाल
आज हम आपको जिस एक चीज के बारे में बताने जा रहे हैं उसे भारतीय लोग काफी पसंद करते हैं। हर दूसरे दिन घर पर चावल जरूर बनते हैं। खाने में लजीज चावल आपकी स्किन को भी एक दम क्लियर और खूबसूरत दिखा सकते हैं। तो चलिए जान लीजिए कि आपको पके हुए चावल का इस्तेमाल कैसे करना है।
ऐसे बनाएं पैक
. सबसे पहले तो आप चावल लें और उसे अच्छे तरह से धो लें ताकि वह एक दम साफ हो जाएं
. अब आप उन चावलों को अच्छे से पका लें
. चावल पक जाएं तो गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें ये सारे वो ही प्रोसेस हैं जो हम खाने के लिए चावल को तैयार करने के लिए फॉलो करते हैं
. अब आपको करना है कि आप चावल लें और उसे पीस लें
. पीसने के बाद इसकी स्मूद और अच्छी सी एक पेस्ट बन जाएगी
. अगला स्टेप आपको करना है कि आप चावल लें और अब आप उसमें विटामिन ई तेल की दो से 3 बूंदे डालें
. इसे मिक्स करें और लीजिए तैयार है आपका खास चावल फेसपैक
. आप चाहे तो इसे रोज भी इस्तेमाल कर सकती हैं और अगर आपके पास समय कम है तो आप हफ्ते में 2 बार या एक बार इसे लगा लें और पानी से चेहरा धो लें
पैक लगाने के फायदे
स्किन पर आएगी शाइन , स्किन पर नहीं होगी कोई इंफेक्शन , चेहरा करेगा ग्लो, दाग धब्बे करे दूर, शीशे की तरह चमकेगी स्किन।