मानसून में इस्तेमाल करें Homemade Serum, बाल रहेंगे एकदम हैल्दी

punjabkesari.in Thursday, Jul 07, 2022 - 06:00 PM (IST)

मानसून के मौसम में बाल चिपचिपे हो जाते हैं। महिलाओं बालों को मजबूत बनाने के लिए कई हेयर सीरम इस्तेमाल करती हैं। लेकिन बाजारी सीरम आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इनसे आपके बाल कमजोर होकर टूट सकते हैं। खासकर मानसून के मौसम में बाल बहुत ही कमजोर हो जाते हैं। बारिश का पानी आपके बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आप घर में बने सीरम का इस्तेमाल अपने बालों में कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप सीरम बना सकते हैं...

PunjabKesari

कैसे बनाएं हेयर सीरम?

सामग्री 

प्याज का रस - 3 चम्मच 
मेथी पाउडर - 2 चम्मच 
आरंडी का तेल - 2 चम्मच 

कैसे करें तैयार? 

. सबसे पहले आप एक कटोरी में मेथी पाउडर डालें। 
. फिर इसमें प्याज का रस मिला लें। 
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें। 
. इसके बाद छन्नी की मदद से मिश्रण को अच्छे से छान लें। 
. सीरम को किसी कांच के डिब्बे में स्टोर कर लें। 
. इसके बाद आप सीरम का अपने बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

PunjabKesari

बालों में सीरम लगाने का तरीका 

. सबसे पहले आप हेयर सीरम की 4-5 बूंदे लें। 
. फिर इसे अपने बालों की जड़ों में लगा लें। 
. हेयर सीरम लगाते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि सीरम सिर्फ जड़ों में ही लगाएं। 
. रात भर आप बालों में सीरम लगाएं। सुबह उठने के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। 

हेयर सीरम बालों में लगाने के फायदे 

बालों को मिलता है पोषण 

मानसून के मौसम में बाल चिपचिपे और कमजोर होकर टूटने लगते हैं। इस मौसम में आप बालों में हेयर सीरम इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके बालों को पोषण देता है। सीरम से आपके बाल स्मूद और सॉफ्ट होते हैं। 

PunjabKesari

फ्रिजी हेयर 

फ्रिजी बालों के लिए भी हेयर सीरम बहुत जरुरी है। आप फ्रिजी बालों को ठीक करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 15 मिनट के लिए बालों में लगाकर आप बालों का धो सकते हैं। इससे आपके बाल ठीक हो जाएंगे। 

PunjabKesari

झड़ते बाल कम करने के लिए 

मानसून में कई महिलाओं को बाल झड़ने की भी बहुत समस्या होती है। आप इस समस्या से राहत पाने के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। हेयर सीरम से आपके बालों को पोषण मिलता है और आपके बाल झड़ने भी कम हो जाते हैं। 

PunjabKesari

स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स के बाद 

कई महिलाएं हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स भी बालों में इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा बालों में कलर का इस्तेमाल भी करते हैं। जिसके कारण बाल अंदर से खराब हो जाते हैं। आप ऐसे बालों में भी हेयर सीरम इस्तेमाल कर सकते हैं। हेयर सीरम आपके बालों को ठीक करने में सहायता करता है। 

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Recommended News

Related News

static