Cannes में फोटोशूट कराने के चक्कर में बुरी तरह ट्रोल हुई Urvashi Rautela, अब सभी आरोपों का दिया जवाब
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 02:48 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। अज्ञात फैशन आलोचक डाइट सब्या द्वारा प्रतिष्ठित कार्यक्रम में रास्ता रोकने का आरोप लगाए जाने के बाद, उर्वशी ने पलटवार करते हुए दावों को "कायरतापूर्ण झूठ" कहा है। अभिनेत्री ने आरोपों का दृढ़ता से खंडन किया और इस मुद्दे को सीधे संबोधित करते हुए कहानी के अपने पक्ष के साथ रिकॉर्ड को सीधे रखा।
मंगलवार को, उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने आरोप का दृढ़ता से खंडन किया और स्पष्ट किया कि उनकी टीम को एक विशिष्ट सीढ़ी पर शूटिंग करने की आधिकारिक अनुमति दी। उर्वशी ने डाइट सब्या की भी सीधे तौर पर आलोचना की है और पेज को अंतरराष्ट्रीय फैशन क्रिटिक अकाउंट डाइट प्रादा की एक अनोखी नकल बताया है। उन्होंने डाइट सब्या पर खुद की तरह मेहनती बाहरी लोगों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है और कहा है कि पेज लोगों के बारे में नकारात्मकता फैलाकर अपना अस्तित्व बनाए रखता है।
उर्वशी ने लिखा- "मेरे सभी ग्लोबल फैंस, कान्स फेस्टिवल कम्युनिटी और सच्चाई का साथ देने वालों को मेरा नमस्कार। मैं पूरे आत्मविश्वास और मजबूती के साथ उस झूठ का विरोध करती हूं जो ‘डाइट सब्या’ नाम के एक गुमनाम पेज ने फैलाया है। उन्होंने यह गलत दावा किया है कि मैंने कान्स में सीढ़ियों को ब्लॉक किया. जबकि सच्चाई यह है कि मेरी टीम ने वहां फोटोशूट के लिए पूरी इजाजत ली थी"
अभिनेत्री ने आगे कहा- ‘हमने कान्स फिल्म फेस्टिवल के हर नियम का सम्मान किया है, मैं इस फेस्टिवल की दिल से इज्जत करती हूं और हमने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है.’। उन्होंने आगे कहा- ‘मैंने इस बेकार और ध्यान खींचने वाली चीज को ब्लॉक और रिपोर्ट कर दिया है, मैं सभी से कहती हूं कि इनके झूठे आरोपों को नजरअंदाज करें, मेरी पहचान, मेरी मेहनत और लगन से बनी है। ‘डाइट सब्या’ जैसे लोग और उनके छोटे सोच वाले झूठ मेरी चमक को कभी फीका नहीं कर सकते, मैं हमेशा मजबूत रहूंगी और लोगों को प्रेरित करती रहूंगी.’। हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी उपस्थिति के बाद उर्वशी रौतेला को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। तोते के आकार के बैग और फटी हुई ड्रेस जैसे अपने विचित्र सामान के लिए ध्यान आकर्षित करने के बाद, अभिनेत्री एक बार फिर वायरल हो गई डाइट सब्या द्वारा शेयर किए गए इस फुटेज की सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हुई।