Diamond watch फ्लॉन्ट करने के बाद उर्वशी ने सैफ अली खान से मांगी माफी, बोली- सर मैं अपनी हरकत से शर्मिंदा हूं
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 02:24 PM (IST)
नारी डेस्क: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को आखिरकार अपनी गलती का एहसास हो ही गया। सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर जहां पूरा देश चिंता में था तो वहीं उर्वशी कुछ ऐसा कर रही थी जिस देख लोग आगबबबूला हो गया। हर तरफ लोगोंं के विरोध को देख उर्वशी ने अपनी गलती मानते हुए सैफ से माफी मांगी। चलिए जानते हैं क्या था पूरा मामला।
इन दिनों उर्वशी अपनी तेलुगू फिल्म 'डाकू महाराज' को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। इसी बीच वह जब न्यूज एजेंसी ANI से बात कर रही थी तब उनसे पूछा गया कि सैफ पर बेरहमी से हुए 6 वार को लेकर उनकी क्या राह है। ऐसे में अभिनेत्री ने कहा- 'मैंने अभी पढ़ा कि वह फाइनली ठीक हो गए हैं। लेकिन ये बहुत ही दुखद है। कितनी देखभाल करनी पड़ती है। आप खुद ही सोचिए न ‘डाकू महराज’ की सक्सेस पर मेरी मां ने मुझे ये डायमंड स्टडेड रोलेक्स वॉच गिफ्ट की और मेरे पापा ने ये मिनी वॉच गिफ्ट की। लेकिन हम इसे बाहर पहनने में कॉन्फिडेंट फील नहीं करते। यह पहनकर निकलने में कितना डर लगता है।'
उर्वशी ने कैमरे के आगे इसे फ्लॉन्ट भी किया, जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब सुनाई। लोगों का गुस्सा देख उन्होंने एक लंबा-चौड़ा माफीनामा जारी किया, जिस पर लिखा था- 'प्यारे सैफ अली खान सर, मुझे उम्मीद है कि इस मैसेज से आपको हिम्मत मिलेगी। मुझे खेद है और मैं दिल से मांगते हुए ये लिख रही हूं। अब तक मैं इससे अनजान थी कि आप जिस स्थिति में हैं, वो कितनी गंभीर है। इस बात पर शर्मिंदा हूं कि मैं 'डाकू महाराज' की सफलता और मुझे मिले तोहफों को लेकर उत्साहित हो गई। बजाय इसके कि मैं समझती कि आप किस दौर से गुजर रहे हैं।'
उर्वशी ने आगे लिखा- 'प्लीज नामसमझ और इतना असंवेदनशील होने के लिए मेरी माफी स्वीकार जब घटना के बारे में पता चला तो मुझे बहुत दुख हुआ। मैं अपना पूरा समर्थना देना चाहती हूं। मैं आपकी हिम्मत की दाद देती हूं। अगर मैं किसी भी तरह से आपकी मदद कर कूं तो प्लीज मुझे बिना संकोच बताइएगा। मैं आपके बेहतर भविष्य की कामना करती हूं।'हालांकि, अब उर्वशी अपना यह पोस्ट डिलीट कर चुकी हैं।