खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आएंगी Uorfi Javed , रोहित शेट्टी के शो में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का
punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 04:26 PM (IST)

उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। वो आए दिन अजीबो-गरीब कपड़े पहनने के लिए जानी जाती हैं। उर्फी कपड़ों के अलावा अपने बेबाक बयानों के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। उनके अतरंगी फैशन सेंस और बेबाक अंदाज ने उर्फी को खूब सुर्खियां दिलाई है। इंटरनेट सेंसेशन को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वह जल्द रोहित के शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 13' में नजर आने वाली हैं। इस सीजन में वह अपना हुस्न का तड़का लगाती नजर आने वाली हैं।
उर्फी जावेद आएंगी नजर
उर्फी को पिछली बार 'स्पिट्स विला' में देखा गया था। इस शो में उन्होनें काफी हलचल मचाई थी। अब खबर है कि उर्फी जावेद खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आने वाली हैं। खबरों के मुताबिक 'खतरों के खिलाड़ी 13' के मेकर्स ने एक्ट्रेस से संपर्क किया है, जिसके लिए उन्होनें हामी भी भर दी है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो उर्फी बहुत जल्दी खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की शूटिंग के लिए रोहित के साथ साउथ अफ्रीका जाएंगी।
सीजन 16 में आए थे रोहित शेट्टी
सीजन 13 में जाने वालों में सिर्फ उर्फी ही नहीं बिग-बॉस 16 के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे और अर्चना गौतम का भी नाम शामिल है। इसके् अलावा मुनव्वर फारूरी, सुम्बुल तौकीर खान और नकुल मेहता का नाम भी सामने आ रहा है। बता दें कि रोहित शेट्टी बिग-बॉस 16 के हाउस में नजर आए थे। इस दौरान उन्होनें कंटेस्टेंट से स्टंट भी करवाए थे। वहीं पर उन्होनें शालीन भनोट को शो का ऑफर दिया था, लेकिन शालीन ने अपने फोबिया को वजब बताकर इस ऑफर को ठुकरा दिया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

बजरंगबली की कृपा चाहते हैं तो मंगलवार को जरूर करें ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना

स्त्रियों का जहां होता है अपमान वहां नहीं ठहरती मां लक्ष्मी, रहता है दरिद्रता का वास

अमेरिका में वाशिंगटन के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुसा निजी विमान क्रैश

Etawah Crime News: यूपी पुलिस ने कंटेनर सहित पकड़ी 3 करोड़ की शराब, 1 तस्कर गिरफ्तार