उर्फी जावेद ने धनश्री वर्मा का किया सपोर्ट, तलाक की अफवाहों पर दिया करारा जवाब
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 11:33 AM (IST)
नारी डेस्क: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा इन दिनों तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर धनश्री को इस मामले में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कभी उनका नाम क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के साथ जोड़ा गया तो कभी कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ लिंक किया गया।
ऐसे में टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने धनश्री का समर्थन किया है और इस पूरे मामले में ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
लो भाई उर्फी ने क्या बोल दिया
— YUVRAJ SINGH YADAV (@Yadav36304Yadav) January 11, 2025
मर्दों के करतूतों के लिए हमेशा औरत पर ही इल्ज़ाम लगाया जाता है।#dhanashreeverma #urfijaved pic.twitter.com/5UTzJxvdhN
उर्फी जावेद ने क्या कहा?
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें युजवेंद्र चहल और धनश्री की तस्वीर के साथ लिखा था, "दो तरह की औरतें जो आपका सबकुछ बर्बाद कर सकती हैं।"
Urfi Javed Takes Stand For Dhanashree Verma Amid Divorce Rumours With Yuzvendra Chahal. Why Blame The Woman Always? - https://t.co/Bagu7A18HJ #DhanashreeVerma #UrfiJaved #YuzvendraChahal pic.twitter.com/B3OJG5ZUn6
— Hauterrfly (@thehauterrfly) January 11, 2025
उर्फी ने इस स्क्रीनशॉट के साथ लंबा कैप्शन लिखा
"जब भी कोई क्रिकेटर तलाक लेता है या ब्रेकअप करता है, तो औरत को हर तरफ से दोष दिया जाता है। सिर्फ इसलिए क्योंकि हमारे लिए क्रिकेटर हीरो होते हैं। किसी को नहीं पता कि असल में उनके बीच क्या हुआ, लेकिन तय मान लिया जाता है कि औरत ही गलत है।"
"Uorfi Javed defends Dhanashree Verma amidst divorce rumors with Yuzvendra Chahal, calling out the double standards. 'Let them confirm before we judge.' #SupportWomen #Misogyny #CelebrityCulture" pic.twitter.com/HUR5YGS7Lr
— HK Chronicle (@HK_Chronicle_) January 11, 2025
उन्होंने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का उदाहरण देते हुए कहा
"याद है जब विराट की खराब परफॉर्मेंस के लिए अनुष्का को दोषी ठहराया गया था? ऐसा क्यों होता है कि मर्दों की गलतियों के लिए हमेशा औरतों को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है?"
धनश्री पर हो रहे कमेंट्स पर जताई नाराजगी
उर्फी ने कहा, "ये पूरी तरह से काम करने वाले एडल्ट्स हैं, जो जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं। फिर भी सोशल मीडिया पर लोग धनश्री का नाम बिना किसी आधार के घसीट रहे हैं।"
धनश्री के सपोर्ट में फैंस
उर्फी के इस पोस्ट के बाद कई लोग धनश्री के सपोर्ट में आए हैं। फैंस ने कहा कि किसी को भी बिना सच जाने किसी के चरित्र पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।
#UrfiJaved supports #DhanashreeVerma amid online trolling#YuzvendraChahalhttps://t.co/qcbq7THxQf
— @zoomtv (@ZoomTV) January 11, 2025
तलाक की खबरों पर चहल और धनश्री की चुप्पी
फिलहाल युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने इन अफवाहों पर कोई बयान नहीं दिया है। दोनों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है।
उर्फी जावेद के इस बोल्ड रिएक्शन ने ट्रोलर्स को जरूर आईना दिखाने का काम किया है।