डैकोरेशन के साथ घर में पॉजिटिविटी लाएंगे Hanging Plant के ये आइडियाज

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 01:55 PM (IST)

हैंगिंग हाउसप्लंट घर को सजाने का सबसे शानदार तरीका है। वहीं, अगर आपके घर में जगह की कमी है तो हैंगिंग प्लांटर्स बिल्कुल सही ऑप्शन है क्योंकि आप इन्हें घर की छत या दीवारों के साथ आसानी से लगा सकती हैं। यह ना सिर्फ घर की सजावट के काम आते हैं बल्कि पौधे वातावरण को भी शुद्ध करते हैं। वहीं प्लांट्स से आपका मूड भी बेहतर रहता है और आप तनाव से भी बचे रहते हैं। ऐसे में क्योंकि ना सजावट के साथ अपनी अच्छी सेहत के लिए भी घर में प्लांट्स लगा ही लिए जाए।

PunjabKesari

मार्केट या ऑनलाइन से आप घर की स्पेस, वॉल पेंट के हिसाब से अपने पसंदीदा हैंगिग प्लांट्स स्टैंड चुन सकते हैं। वहीं आप चाहे तो घर में पड़े बेकार सामान के साथ थोड़ी-सी क्रिएटिविटी दिखाकर खुद भी प्लांट्स लगाने के लिए हैंगिग फ्रेम बना सकते हैं।

PunjabKesari

वैसे यहां हम आपको कुछ आइडियाज दिखाएंगे, जिनसे आप अपने घर की सजावट के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं हैंगिग प्लांट्स के कुछ यूनिक आइडियाड...

PunjabKesari

घर में मनी प्लांट लगाना काफी शुभ माना जाता है लेकिन स्पेस की कमी के चलते आप इसे नहीं लगा पा रहे थे तो यह आइडिया आपके लिए बेस्ट है।

PunjabKesari

घर में प्लास्टिक की बेकार पड़ी बोतलों को ऊपर से काट दें और फिर उसमें रस्सी बनाकर हैंगिग गमले की तरह यूज करें।

PunjabKesari

आप चाहे तो घर के सिलिंग एरिया को भी हैंगिग प्लांट्स की तरह यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

क्रिस्टल बॉल्स लाइट्स स्टाइल हैंगिग प्लांट्स के साथ आप खुशबू के साथ घर में रोशनी भी फैला सकते हैं।

PunjabKesari

आप मार्केट्स से एक्वेरियम हैंगिग प्लांट्स भी चुन सकते हैं।

PunjabKesari

फोटो फ्रेम स्टाइल हैंगिंग प्लांट

PunjabKesari

नेस्ट (Nest) स्टाइल हैंगिग प्लांट्स भी इंडोर डैकोरेशन के लिए बेस्ट हैं।

PunjabKesari

झालर स्टाइल मिनी हैंगिग प्लांट्स को आप दीवारों पर आसानी से टांग सकती हैं।

PunjabKesari

दीवारों पर प्लांट्स लगाने के लिए यह आइडिया भी बेस्ट है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static