फिल्म ''ऊंगली'' की एक्ट्रेस रेचल व्हाइट भी हुईं कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम क्वारंटाइन

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 05:22 PM (IST)

मनोरंजन दुनिया में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में कोरोना ने बच्चन परिवार के घर दस्तक दी जिसके बाद पूरी इंडस्ट्री के स्टार्स उनकी सेहत के लिए दुआएं कर रहे हैं। वहीं हाल ही में फिल्म 'ऊंगली' और फिल्म ' हर हर ब्योमकेश' में अपने किरदार से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस रेचल व्हाइट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा की है।

PunjabKesari
खुद ट्वीट कर दी जानकारी 

वहीं आपको बता दें कि इसकी जानकारी एक्ट्रेस रेचल ने खुद दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ' मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हूं। घर पर क्वॉरंटाइन पर हूं। कृपया मेरे लिए दुआ करें क्योंकि मैं जल्दी ठीक होना चाहती हूं। 

 आपको ये भी बता दें कि कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे में इसके रोज हजारों की गिनती में केस सामने आ रहे हैं। वहीं इसकी चपेट में टीवी एक्टर पार्थ समथान भी आ गए हैं और इससे पहले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर की मां दुलारी, राजू खेर और अन्य दो परिजन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static