Udit Narayan ने अपनी Kissing Controversy का उड़ाया मजाक, कहा- उदित की पप्पी तो नहीं....
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 01:16 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण हाल ही में एक वायरल किसिंग वीडियो को लेकर सुर्खियों में आए थे। अब, एक बार फिर उन्होंने इस विवाद का जिक्र करते हुए खुद का मजाक उड़ाया है। यह सब हुआ फिल्म 'पिंटू की पप्पी' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान। यहां उदित नारायण ने चुटकी लेते हुए अपने वाइरल किसिंग वीडियो पर प्रतिक्रिया दी, जिसे देखकर ऑडियंस हंसी से लोटपोट हो गई। तो आइए जानते हैं कि आखिरकार सिंगर ने इस कॉन्ट्रोवर्सी पर क्या कहा और क्यों वह इसे याद कर रहे थे?
सिंगर ने क्यों ली चुटकी?
हाल ही मे , मुंबई में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की पत्नी विधि आचार्य द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'पिंटू की पप्पी' का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस इवेंट में उदित नारायण भी मौजूद थे। ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उदित नारायण ने मजाकिया अंदाज में गणेश आचार्य से कहा, "क्या टाइटल रखा है – पिंटू की पप्पी। टाइटल तो चेंज कर लेते। पप्पी तो ठीक है लेकिन उदित की पप्पी तो नहीं है ना?"
उदित नारायण का यह बयान सुनकर वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगे। उनका यह मजाकिया अंदाज दर्शकों को खूब भाया और माहौल खुशनुमा हो गया।
ये भी पढ़े: "TMKOC की ‘बबीता जी’ Munmun Dutta रियल लाइफ में क्यों हैं सिंगल?
2 साल पुराना था वो वायरल वीडियो
सिंगर ने अपने वायरल किसिंग वीडियो पर भी बात की। उन्होंने बताया कि यह वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था, जबकि यह वीडियो दो साल पुराना है और ऑस्ट्रेलिया का है। इस वीडियो में, वह स्टेज पर 'टिप-टिप बरसा पानी' गा रहे थे, और एक फैन सेल्फी लेने आई थी। इस दौरान फैन ने उन्हें गाल पर किस कर दिया था, और इसके बाद सिंगर ने पलटकर उस फैन को लिप किस कर दिया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया था, जिससे एक नया विवाद खड़ा हो गया।
उदित नारायण ने इस बारे में भी गणेश आचार्य से मजाक करते हुए कहा, "कम से कम आप अपना टाइटल तो बदल लेते, लेकिन मुझे उम्मीद है कि ये 'उदित की पप्पी' नहीं है।"
किसिंग विवाद: क्या था मामला?
कुछ दिन पहले, उदित नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक कॉन्सर्ट के दौरान गाने के साथ-साथ एक फैन को गाल पर किस करते हुए नजर आए थे। बाद में, सिंगर ने उस फैन को लिप किस भी किया था। यह वीडियो बहुत तेजी से इंटरनेट पर फैल गया, और इसने कई लोगों का ध्यान खींचा। हालांकि, सिंगर ने अब यह स्पष्ट किया कि वह वीडियो दो साल पुराना था और कुछ गलत नहीं किया था।
सिंगर ने खुद को किया क्लियर
उदित नारायण ने इस विवाद को लेकर कहा कि वह अपनी मर्जी से किसी को भी चोट पहुंचाने का इरादा नहीं रखते थे। उनका यह भी कहना था कि वीडियो पुराने समय का है, और अब लोग इसे लेकर अजीब बातें बना रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका कोई गलत इरादा नहीं था और अब यह सब उनके लिए एक पुरानी बात बन चुकी है।