सुशांत केस पर उद्धव ठाकरे के तीखे बोल, कहा- जिसे हम मर्द कहते हैं...
punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 06:39 PM (IST)
बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 5 महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन अभी भी एक्टर के निधन की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। फैंस मुंबई पुलिस की जांच पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। वहीं इस मामले में कई सितारों समेत महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के नाम भी लिया जा रहा था। इस बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले को लेकर बयान जारी करते हुए प्रतिक्रिया दी है।
उद्धव ठाकरे ने हाल ही में शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिए इंटरव्यू में राजनीतिक पार्टियों पर सुशांत की मौत पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। सीएम ने कहा कि सुशांत के निधन को अपने फायदे के लिए जो पार्टियां भुना रही है वो काफी गिरी हुई है। उद्धव ठाकरे ने कहा, 'सुशांत की मृत्यु पर में क्या कह सकता हूं। उनके निधन का मुझे बेहद दुख है। सुशांत की मौत से कुछ लोग फायदा कमाने के बारे में सोच रहे हैं, जो बेहद दुख की बात है।'
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, 'एक जवान व्यक्ति ने अपनी जिंदगी खो दी और इस पर आप राजनीति कर रहे हैं। इससे नीचे आप नहीं गिर सकते। इस तरह की राजनीति बेहद घटिया है। इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रही जंग पर कहा, उनकी तरफ मैं करुणा भरी नजरों से देखता हूं। जिन्हें लाश पर रखे मक्खन को बेचने की जरूरत पड़ती है वे राजनीति करने के लायक नहीं है। जिसे हम मर्द कहते हैं, वो मर्द की तरह लड़ता है।'
भले उद्धव ठाकरे ने बीजेपी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने अपने बयान से राजनीतिक पार्टियों को अपने लपेटे में लिया है। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यू के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने महाराष्ट्र सरकार पर लगातार निशाना साधा था।