45 प्लस ट्विंकल के बाल आज भी इतने हैवी, शाइनी और स्मूद, जानिए उनकी हेयर रुटीन
punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 06:09 PM (IST)
बॉलीवुड में बहुत सी एक्ट्रेस ने शादी के बाद इंडस्ट्री को टाटा-टाटा बाय-बाय बोल दिया उन्हीं में से एक हैं ट्विंकल खन्ना जो अक्षय कुमार से शादी करने के बाद फिल्मों से दूर हो गई लेकिन ट्विंकल एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर और राइटर हैं। फिल्मी दुनिया छोड़ने के बाद ट्विंकल खन्ना ने इस ओर ही रुख किया और आज वह इस पेशे में खूब फेमस भी हैं।
दूसरी और 45 पार हो चुकी एक्ट्रेस जैसे-जैसे उम्रदराज हो रही हैं उनकी स्किन और बाल और भी खूबसूरत होते जा रहे हैं। ट्विंकल के बालों की तारीफ तो हर कोई करता है। ऐसा भी नहीं है कि मोहतरमा कोई हेयर कलर नहीं करवाती या विद आउट मेकअप रहती हैं। बाकी लड़कियों की तरह वह भी सब कुछ अप्लाई करती है लेकिन वह स्किन और बालों की केयर करना नहीं भूलती तभी तो हेयर कलर करने के बावजूद उनके बाल एक दम स्मूद शाइनी और हैवी है।
चलिए पहले उनके हैवी बालों का ही राज बताते हैं
किसी फैन ने ट्विंकल से पूछा था कि वह उन्हें हेयरफॉल यानि बालों के झड़ने से रोकने के टिप्स बताएं तो ट्विंकल ने इसका टिप्स अपने सोशल एकांउट पर शेयर किया उन्होंने बालों की जड़ों में प्याज का रस लगाने का टिप्स दिया।
इसी के साथ इसे सिल्की शाइनी और मजबूत रखने के लिए विटामिन युक्त चीजें खाने की सलाह दी। घरेलू नुस्खे के बारे में बताते हुए ट्विंकल ने कहा कि वह हफ्ते में 2 बार नीम के पत्तों को पानी में उबालती हैं फिर ठंडा कर उस पानी से बालों को धोती हैं यही टिप्स वह अपनी बेटी के लिए भी अपनाती हैं।
इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह तो बहुत ज्यादा हेयर कलर करवाती हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखती हैं कि उन्हें स्मार्ट बोंड जरूर मिला हो ताकि बाल टूटे ना। बालों को प्रदूषण से बचाने के लिए प्रोफेशनल स्मार्टबैंड लगाती हैं और हफ्ते में एक बार ऑयल चम्पी मसाज करना नहीं भूलती।
बालों की तरह वह अपनी स्किन भी बहुत केयर करती हैं। घर में हो या बाहर सनस्क्रीन लोशन तो वह कभी लगाना नहीं भूलती। अच्छी क्वालिटी के माइश्चराइजर, आर्गेनिक डियो और फेशवॉश यूज करती हैं।
ट्विंकल की स्किन वैसे ही ग्लोइंग और फेयरी हैं इसलिए वह लाइट मेकअप करना ही पसंद करती हैं। बालों और स्किन की केयर पानी पर भी निर्भर करती है इसलिए ट्विंकल दिन में 8 से 9 गिलास पानी जरूर पीती है और सुबह खाली पेट 1 गिलास गुनगुना पानी नींबू डालकर पीती हैं।
मेडिटेशन-योग उनकी हैल्दी लाइफस्टाइल का जरूरी हिस्सा है जिसे वह रूटीन में करती हैं।