Health Tips: हल्दी में है बीमारियां खत्म करने की ताकत

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 06:17 PM (IST)

आजकल हाई ब्लड प्रेशर, शुगर और हार्ट से जुड़ी बीमारियां दिन प्रतिदिन लोगों को अपना शिकार बनाती जा रही हैं। अगर आप चाहते हैं कि आप इन सभी बीमारियों की चपेट में आने से बच जाएं तो आज से ही अपनी डाइट में कुछ खास चीजें शामिल करें। जैसे कि...

 

हल्दी वाला दूध

रात को सोने से पहले हल्दी वाला दूध जरुर पिएं। इससे दो फायदे होंगे, एक तो आपके दिन भर की थकावट बहुत जल्द दूर होगी, साथ ही ब्लड प्रेशर, शुगर और यहां तक कि आप कैंसर जैसी बीमारियों से भी बचे रहेंगे।

Image result for turmeric milk,nari

कम खाएं नमक

खाने में नमक की मात्रा जितनी कम रखेंगे आपके लिए उतना बेहतर होगा। इससे एक तो आपका वजन बैलेंस रहेगा साथ ही आपका ब्लड प्रेशर कभी भी हाई नहीं होगा।

रोजाना एक्सरसाइज

शरीर में से पसीना निकलना बहुत जरुरी है। शरीर से जब पसीना बहता है तो आपकी बॉडी में से 80 प्रतिशत बीमारियां खत्म हो जाती हैं। ऐसे में जिम, योग या फिर सैर के जरिए खुद को जितना हो सके फिट रखें।

Image result for daily workout,nari

पोटाशियम फूड से दूरी

बाजारी खाने और पैक्ड फूड में बहुत अधिक मात्रा में पोटाशियम मौजूद होता है। ऐसे में बीमारियों से बचना है तो आज से ही इन फूड्स को मना कहें।

दूध-दही

दिन में एक कटोरी दही और 2 गिलास दूध पिएं। इससे आपकी सेहत और स्किन दोनों हमेशा स्वस्थ रहेंगे।

Image result for curd and milk,nari

फ्रूट्स

दोपहर लंच से पहले एक बाउल फ्रूट जरुर खाएं। इससे आपको भूख अच्छी लगेगी, साथ ही बॉडी को सभी न्यूट्रीएंट्स अच्छे से मिलते रहेंगे।

हरी सब्जियां

हरी सब्जियां खाने से आपका पाचन तंत्र मजबूत बनता है, जिससे आपकी बॉडी कई तरह की बीमारियों से लड़ने में सक्षम बनती है। 

Image result for green veggies,nari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Harpreet

Related News

static