Tray के साथ कुछ इस तरह सजाएं घर, यहां देखें Unique आइडियाज

punjabkesari.in Thursday, Feb 29, 2024 - 02:54 PM (IST)

ट्रे एक ऐसी किचन आइटम है जो लगभग हर घर में होती है। घर में आने वाले मेहमानों को फूड या ड्रिंक सर्व करने के लिए भी हम इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन लगातार इस्तेमाल होने के कारण यह पुरानी लगने लगती है। ऐसे में इस पुरानी ट्रे को आप क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने घर की सजावट पुरानी पड़ी ट्रे के साथ कर सकते हैं। आज आपको इस कुछ ऐसे ही ट्रिक्स बताते हैं जिनके जरिए आप ट्रे को दोबारा से रीयूज कर सकते हैं।

सिंपल थाली में ऐसे कलरफुल पेपर लगाकर उसमें आप पौधे रख सकते हैं। 

PunjabKesari

ट्रे स्टैंड में आप ऐसे फ्रूट्स और इस्तेमाल होने वाली चीजें रख सकते हैं। 

PunjabKesari

सिंपल सी ट्रे में आप फ्लॉवर पॉट और ऐसे डेकोरेटिव आइटम्स भी सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

अगर आपके घर में बड़ी ट्रे है तो उसमें आप कुछ किताबें रख सकते हैं। 

PunjabKesari

अगर आपके पास ऐसी फ्लोरल ट्रे है तो घर के अलग-अलग कॉर्नर में इसे सजा सकते हैं।

PunjabKesari

बड़ी वाली लकड़ी के ट्रे में आप पौधे और ऐसी कुछ सजा सकते हैं।

PunjabKesari

छोटे-छोटे प्लांट्स और कैंडल स्टैंड आप ट्रे में रख सकते हैं। 

PunjabKesari

ट्रे में आप चाहें तो ऐसे छोटे-छोटी डेकोरेटिव आइटम्स भी सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

दो-तीन ट्रे को एकसाथ जोड़कर उसमें बच्चों की डेकोरेटिव आइटम्स रख सकते हैं। 

PunjabKesari

आप चाहें तो कैंडल्स को ट्रे के बीच में सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

बीच में छोटे-छोटे स्टोन्स और कैंडल्स आप त्योहारों के मौके पर ट्रे के बीच में सजा सकते हैं।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static