टोक्यो में ओलंपिक 2020 का हुआ आगाज, ओपनिंग सेरेमनी में मैरी कॉम बनीं ध्वजवाहक
punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 06:16 PM (IST)
आज 23 जुलाई को जापान के टोक्यो में ओलंपिक 2020 की ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो गई है। इस दौरान ओपनिंग सेरेमनी के मार्चपास्ट में नारी शक्ति देखने को मिली। दरअसल, ओपनिंग सेरेमनी के मार्चपास्ट में उतरा भारतीय दल, मनप्रीत सिंह के साथ मैरी कॉम भी ध्वजवाहक रही, जिन्होंने अपने देश का तिरंगा लहरा भारतीय खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ाया।
टोक्यो में ओलंपिक 2020 की ओपनिंग सेरेमनी बड़े ही ग्रैंड तरीके से हुई। इस दौरान आतिशबाजी और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ओलंपिक की शुरुआत हुई। ग्रीस के दल ने सबसे पहले मार्च-पास्ट किया। इसके बाद भारतीय दल ने 21 वें नंबर पर मार्ट-पास्ट किया।
#TeamIndia roll call!🤩🇮🇳🎆
— Team India (@WeAreTeamIndia) July 23, 2021
Walking out for the Parade of Nations at #Tokyo2020 #OpeningCeremony #WeAreTeamIndia #Cheer4India@EdelweissFin @MPLSportsFdn @Herbalife @INOXMovies @TheRaymondLtd @Amul_Coop @NipponPaintInd @TheJSWGroup @sfanow @SmartDhyana @srlcare pic.twitter.com/71B0ee1eSe
हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और बॉक्सिंग स्टार मैरी कॉम बने ध्वजवाहक
भारत की पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और भारत की बॉक्सिंग स्टार मैरी कॉम भारत की ओर से ध्वजवाहक बने। पिछले साल कोविड 19 की वजह से टोक्यो ओलंपिक को स्थगित करना पड़ा था। इस बार बिना दर्शकों के ओलंपिक का आयोजन हो रहा है। कोविड-19 की वजह से मारे गए लोगों को भी ओपनिंग सेरेमनी में याद किया गया।
इन देशों ने भी किया मार्च पास्ट
भारत के बाद इंडोनेशिया, युगाण्डा, यूक्रेन, उरुग्वे, ग्रेट ब्रिटेन, मिस्र, कनाडा, कतर, कजाकिस्तान, गयाना,ओमान, ऑस्ट्रेलिया, कैमरून, गैम्बिया, कम्बोडिया, गिनी, सायपरस, क्यूबा के दलों ने भी मार्चपास्ट किया।
आपकों बतां दें कि वैसे तो इन खेलों का आयोजन 2020 में किया जाना था लेकिन कोरोना माहामारी के कारण इन खेलों को एक साल के लिए टाल दिया गया था। अब यह खेल 2021 में खेले जा रहे हैं। कोविड के कारण तमाम मुश्किलों के बाद भी जापान इन खेलों के आयोजन को लेकर प्रतिबद्ध था और उसने इन खेलों की मेजबानी करने की ठान ली थी।