खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी में गिरा डेढ़ साल का मासूम, डूबने से चली गई जान
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 10:59 AM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के कोतवाली सासनी क्षेत्र के गडऊआ गांव में मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां एक डेढ़ साल का मासूम बच्चा जिसका नाम शोएब था, घर में खेलते समय पानी से भरी बाल्टी में गिर गया। बच्चे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शोएब अपने घर में खेल रहा था। घर की गैलरी में एक पानी से भरी बाल्टी रखी हुई थी। उसकी मां घरेलू कामों में व्यस्त थीं। इसी बीच दोपहर करीब तीन बजे शोएब खेलते-खेलते बाल्टी के पास पहुंचा और मुंह के बल उसमें गिर गया।
मां ने देखा तो उड़े होश
जब मां की नजर शोएब पर पड़ी तो वह बाल्टी में गिरा हुआ था। यह देख मां घबरा गईं और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। परिवार के अन्य लोग तुरंत दौड़े और बच्चे को बाल्टी से बाहर निकाला।
परिजन शोएब को लेकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई और उसे तुरंत रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इकलौते बेटे की मौत से परिवार टूट गया
शोएब अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। घर में मातम का माहौल है। बच्चे का शव जब गांव लाया गया तो हर कोई फूट-फूट कर रो पड़ा। गांव में शोक की लहर फैल गई है। शोएब के पिता शाहरूख मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। वो बहुत ही गरीब हैं और दिन-रात मेहनत करके अपने परिवार की जरूरतें पूरी करते हैं। इस हादसे ने उन्हें अंदर से पूरी तरह तोड़ दिया है।
गांव वाले दे रहे हैं ढांढ़स और मदद
गांव के लोग शाहरूख और उनके परिवार के साथ खड़े हैं। वे उन्हें सांत्वना दे रहे हैं और हर तरह की मदद का भरोसा दे रहे हैं। गांव के सभी लोग इस घटना से बहुत स्तब्ध हैं और शोएब की असमय मौत को लेकर बेहद दुखी हैं।
जो भी इस हादसे के बारे में सुन रहा है, उसकी आंखें आंसुओं से भर जा रही हैं। मासूम की अचानक हुई मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। अब हर कोई यही दुआ कर रहा है कि भगवान इस दुखी परिवार को हिम्मत दे और छोटे शोएब की आत्मा को शांति मिले।