Valentine Day Spl: आज के दिन पार्टनर को जरूर बना के खिलाएं हार्ट शेप पिज्जा

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 11:36 AM (IST)

आज वेलेंटाइट डे पर आप अपने पार्टनर के लिए कुछ खास बनाना चाहती हैं तो आप हार्ट शेप पिज्जा बना सकती है। हार्ट शेप पिज्जा से आप किसी के दिल में अपनी जगह आसानी से बना सकती हैं। ये हार्ट शेप पिज्जा देखने में जितना प्यारा लगेगा उतना ही टेस्टी बनेगा। आइए जानते हैं हार्ट शेप पिज्जा बनाने का तरीका


सामग्री

दो रेडीमेड पिज्जा बेस 
पिज्जा सॅास - 4 स्पून
मोज्जरेला चीज (कद्दूकस किया हुआ)- दो बड़ा चम्मच 
एक शिमला मिर्च (छोटे टुकड़ों में कटी हुई)  
दो छोटे टमाटर टुकड़ों में कटे हुए 
कटोरी कॉर्न- 2 टेबल स्पून

 

सजावट के लिए

ऑरिगेनो- 1 टेबल स्पून
 चिली फ्लेक्स- 1 टेबल स्पून

PunjabKesari, Heart shaped pizza image

विधि

1. सबसे पहले ओवन को 250 डिग्री सेंटीग्रेड पर प्री-हीट कर लें।
2. अब पिज्जा बेस को हार्ट शेप कटर से हार्ट शेप्स में काट लें और तुरंत ही इन शेप्स को बेकिंग शीट पर रखते जाएं।
3. सभी पिज्जा बेस पर पिज्जा सॉस लगाएं और साथ ही इन पर शिमला मिर्च, टमाटर, कॉर्न और चीज स्प्रेड करें।
4. तैयार बेस को प्री-हीटेड ओवन में 10 से 15 मिनट के लिए बेक करने रख दें। 
5. तय समय के बाद माइक्रोवेव का स्विच बंदकर इसे बाहर निकालें।

तैयार है वेलेंटाइन स्पेशल हार्ट शेप पिज्जा, ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स छिड़ककर फटाफट सर्व करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static