सॉफ्ट और गोरे पैर पाने के लिए घर पर पड़ी इन चीजों से करें पेडिक्योर

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2020 - 01:00 PM (IST)

महिलाएं पार्लर जाकर फेशियल के साथ-साथ पेडिक्योर भी करवाती हैं। पेडिक्योर यानि पैरों की गहराई से सफाई। मगर कहीं न कहीं पार्लर जाकर पेडिक्योर करवाने के लिए समय के साथ-साथ ढेर सारे पैसों की भी जरुरत होती है। मगर यदि आप अपने पैसे और समय दोनों बचाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे घर पर ही पेडिक्योर करने का आसान तरीका...

Image result for homemade pedicure,nari

इस पेडिक्योर में घर पर भी आपका ज्यादा समय नहीं लगेगा। घरेलू चीजों के इस्तेमाल से जहां आपके पैसे बचेंगे वहीं पैरों की टैनिंग, दाग-धब्बे और रैशेज सभी तरह की परेशानियां दूर होंगी।

पेडिक्योर करने के लिए जरुरी चीजें...

-नारियल का तेल - 1 चम्मच
-नेलकटर 
-टूथपेस्ट और ब्रश - जरुरत अनुसार या 1 चम्मच
-नेल फाइलर
-हल्दी और बेसन से बना उबटन
-मसूर की दाल का पाउडर
-मुल्तानी मिट्टी
-टमाटर की प्योरी
-हल्दी पाउडर - अलग से
-दही

Image result for homemade pedicure,nari

पेडिक्योर करने का तरीका...

-सबसे पहले अपने नाखून काटें, उन्हें मनचाही शेप देकर कोनों में जमी मैल को जितना हो सके साफ करें।
-अब पैरों पर नारियल तेल की मदद से हल्के हाथों से मसाज करें।
-ऐसा करने से आपके पैरों को पूरी पोषण मिलेगा।
-आपको जितनी देर तक आराम मिले, उतनी देर तक पैरों की मसाज करें।
-इसके बाद टुथपेस्ट लें, उसे अपने पैरों के नाखूनों पर अप्लाई करें। 
-मिंट वाला टुथपेस्ट आपके लिए बेस्ट रहेगा, इससे आपके पैरों पर जमी सारी धूल-मिट्टी अच्छे से निकल जाएगी और पीलापन भी दूर होगा।
-इसके बाद आप यूज करें, बेसन से बनें उबटन का, उबटन के साथ अपने पैर अच्छी तरह मलें।
-अच्छे से स्क्रबिंग करने के बाद गुनगुने पानी से इन्हें साफ कर लें।

फीट पैक

पैर धोने के बाद मसूर की दाल का पाउडर, 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 4 चम्मच फ्रेश टोमेटो प्योरी, 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर, 2-3 चम्मच दही लेकर एक पैक तैयार कर लें, इस पैक को सूखने तक पैरों पर लगाए रखें। इसके बाद पैर धो लें, और कोई अच्छा सा मॉइस्चराइजर लगाने के बाद कुछ देर के लिए जुराबें पहन लें। इस पैडिक्योर का इस्तेमाल महीने में 2 बार भी कर सकते हैं। 

Image result for homemade pedicure,nari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Harpreet

Related News

static