लॉन्ग लास्टिंग Lipstick के लिए पैसे क्यों खर्च करना? जानिए इसे घर पर बनाने का आसान तरीका
punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2024 - 12:55 PM (IST)
लिपस्टिक तो हर महिला को पसंद होती है। वहीं हर महिला लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक की तलाश में रहती है ताकि बार- बार टच-अप न करना पड़े। लेकिन बाजार में मिलने वाली लिपस्टिक को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए उसमें कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। ये आपके होंठों को नुकसान तो पहुंचाता है और आपके होंठ ड्राई हो जाते हैं। तो क्यों ने रेड कलर की लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक को घर पर ही बनाया जाए। इससे सर्दियों में आपके होंठ भी moisturized रहेंगे। आइए आपको बताते हैं घर पर रेड लिपस्टिक बनाने का आसान तरीका...
रेड लिपस्टिक बनाने के लिए सामग्री
जैतून का तेल- 1 छोटा चम्मच
मोम- 1 छोटा चम्मच
नारियल का तेल- 1 छोटा चम्मच
रेड फूड कलरिंग की कुछ बूंदें
कैसे बनाएं
एक बाउल में जैतून का तेल, नारियल का तेल और मोम को पिघला लें और सब कुछ एक साथ मिला लें। इस मॉइस्चराइजिंग मिक्स में रेड फूड कलरिंग की कुछ बूंदें मिलाएं। मिश्रण को एक साथ मिलाने के लिए एक छड़ी या टूथपिक का इस्तेमाल करें। इस मिश्रण को एक कन्टेनर में डालें और जमने के लिए फ्रिज में रख दें।
कब तक कर सकते हैं इस्तेमाल
इस लिपस्टिक को धूप से दूर किसी ठंडी, सूखी जगह पर स्टोर करें। इसका इस्तेमाल लगभग 8-10 महीने तक किया जा सकता है।