भरा-भरा और बोरिंग लगने लगा है घर तो इन टिप्स से करें इसे चुटकियों में Clutter-free
punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 03:14 PM (IST)

आप अपनी सहेली के घर गईं हैं और वहां जाकर आपके मुंह से निकले बस वाह और वहां से घर वापस आने के बाद आपको अपने घर का सामान से भरा-भरा और बोरिंग लगने लगा। अपने घरों को अपनी सहेली के घर जितना खूबसूरत बनाने के लिए बहुत से पैसों को खर्च करने की जरूरत नहीं है। बस आपको जरूरत से फालतू सामान को घर से बाहर निकालने की और घर में बचे सामान को खूबसूरती से समेटने की। आइए आपको देते हैं अपने घर को क्लटर फ्री करने के टिप्स...
जरूरत से ज्यादा बच्चों का सामान
घर में सबसे ज्यादा बिखरा और भरा-भरा होता है बच्चों का सामान और खिलौने। बच्चे के लिए आप नए खिलौने और कपड़े तो लाती हैं, लेकिन पुराने को हटाती नहीं है। आपकी असी आदत के कारण आपके घर में आधे से ज्यादा सामान तो आपके बच्चों का ही होता है। बच्चे के खिलौने अगर फर्श पर बिखेरा हों, तो उससे भी घर गंदा और बिखरा सा लगता है। सबसे पहले तो नियमित अंतराल पर बच्चों के पुराने कपड़े और खिलौनों को घर से निकालिए। इसके अलावा अगर बच्चा छोटा है तो उसके खिलौने और सामान आप समेट कर रखें। थोड़े बड़े बच्चे को सिखाएं कि वो अपना सामान ठीक से रखे। बच्चे के खिलौने और कलर्स आदि को रखने के लिए कोई अलग व्यवस्था करें।
फालतू सामानों से ना करें मोह
आप कहीं घूमने जाते हैं तो वहां से सजावट का सामान उठा लाते हैं। लेकिन समय बाद वो ही चीज भीड़ लगने लगती है। ऐसा ही कपड़ों के साथ भी होता है। ऐसी चीजों को बस यादों के तौर पर अपने पास रखने का मोह छोंड़े और गरीबों को दान करे दें। इससे आप घर तो क्लटर फ्री होगा ही, साथ ही जरूरत मंद लोगों की मदद हो जाएगी।
छोटी सामानों के लिए भी बनाएं जगह
अक्सर जब हम बाहर से आते हैं तो पर्स, चाबी और हेडफोन जैसी चीजों को इधर-उधर रख देते हैं। ऐसा करने के बजाए, अपने घर के लिविंग रूम में दीवार पर छोटा सा Stand लगाएं और उसमें अच्छे से छोटे सामानों को सजाएं। ऐसे सामान एक जगह भी रहेगा और घर भी रहेगा organized।
पुरानी मैगजीन किताबें
पढ़ने के शौकीन लोग मैगजीन और किताबें खरीदते हैं। पर जब मैगजीन पुरानी हो जाए तो? ऐसे में अपना बुक शेल्फ को खूबसूरत बनाएं रखने के लिए समय-समय पर उसकी सफाई करें और जो किताबें पढ़ चुके हैं उनको हटा दें।
किचन का भी रखें ध्यान
खाने के बाद बचे हुए खाने को एक साथ फ्रिज में थूंसने के बजाए, leak Proof Containers में डाल कर फ्रिज से एक अलग सी स्लेफ पर रखें, ताकि सब को पता रहे की वो बचा हुआ खाना है। फ्रेश खाने को अलग से रखें और जितना जल्दी हो सके बचे हुए खाने को खत्म करें ताकि फ्रिज में जगह खाली हो किचन declutter।
इन पर भी दें ध्यान
वहीं घर के भारी-भरकम वेलवेट के परदे कभी फैशन में थे, लेकिन अब इनका चलन नहीं है।माना आपने बड़े मन से इन परदों को घर में लगवाया था, लेकिन अगर आप अपने घर को नया अंदाज देना चाहती हैं और वहां ताजगीव का एहसास चाहती हैं तो अपने घर में नेट या हल्का रंगों के फ्लोरल प्रिंट वाले परगे लगाएं। आपको अपने घर का पूरा इंटीरियर ही बदला नजर आएगा। नयेपन के साथ खुशहाली का एहसास भी होगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जजपा युवा प्रकोष्ठ में विस्तार, 80 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित

बहन से अवैध संबंधों की भनक लगी तो दोस्तों संग उतारा मौत के घाट, 5 आरोपी गिरफ्तार

हे भगवान! सौतेले बेटे से पत्नी के थे अवैध संबंध, गिरफ्तारी के बाद पिता- पुत्र ने दिया बयान

Rohtas News: खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत