चूहों ने मचा रखा है घर में आतंक,बड़े काम आएंगे ये टिप्स
punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2017 - 12:40 PM (IST)
इंटीरियर डैकोरेशनः घर में रहते हुए चूहे,मक्खिया,मच्छर या सीलन और बदबू की परेशानी हो ही जाती है। इसके लिए कुछ छोटे-छोटे उपाय अपना कर भी छुटकारा पाया जा सकता है। आज हम आपको घर पर ही इस्तेमाल होने वाली चीजों से इन परेशानियों से राहत पा सकते हैं। आइए जानें कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में
1. पुदीना
चूहो से परेशान हैं तो घर के हर कोने में पुदीने के पत्ते पीसकर रख दें। जहां से चूहे आते हैं वहां पर पुदीने के पत्तों का पेस्ट बना कर रख दें। इससे चूहे घर में आने बंद हो
2. नींबू
नींबू को ज्यादा दिनोें तक फ्रैश रखने के लिए इन पर तिल का तेल लगाकर रख दें। इससे नींबू कई दिनों तक ताजे रहेेंगे और सिकुडेंगे भी नहीं।
3. संतरे
जूतों से बदबू आ रही है तो इसके लिए संतरे के छिलकों को जूतों में रख दें। इसके बाद सुबह इनको निकाल दें। इससे बदबू दूर हो जाएगी।
4. चायपत्ती
पैरों की बदबू से परेशान हैं तो इस्तेमाल की हुई चाय की पत्ती को पानी में उबाल कर इससे पैरों की धोएं। इससे बदबू दूर हो जाएगी।
5. आरंडी
नाखूनों पर सफेद रंग के दाग धब्बे हैं तो आरंडी के तेल की मालिश करें। इससे नाखून साफ हो जाएंगे।