इन चीजों को देख नाराज हो जाती है मां दुर्गा, नवरात्रि से पहले ही घर से निकाल दें बाहर
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 04:56 PM (IST)

नारी डेस्क: नवरात्रि देवी दुर्गा की आराधना का पर्व है, जिसमें नौ दिनों तक भक्त पूजन, व्रत और साधना करते हैं। मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए घर में पवित्रता और स्वच्छता का विशेष महत्व होता है। यदि इस दौरान घर में नकारात्मकता या अपवित्र चीजें हों, तो मां की कृपा प्राप्त नहीं होती। इसलिए नवरात्रि शुरू होने से पहले कुछ चीजों को घर से बाहर कर देना जरूरी होता है, ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास हो और माता रानी का आशीर्वाद बना रहे।
टूटी-फूटी या खराब चीजें
घर में टूटी-फूटी चीजें नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनती हैं। टूटी हुई मूर्तियां, फटी तस्वीरें या खंडित भगवान की प्रतिमाएं घर में रखना अशुभ होता है। टूटी घड़ियां, फर्नीचर, बर्तन या शीशे को भी हटा देना चाहिए। वास्तु के अनुसार, ये चीजें घर में दुर्भाग्य और आर्थिक परेशानी का कारण बनती हैं। नवरात्रि से पहले इन चीजों को घर से बाहर कर दें, ताकि माता रानी का आशीर्वाद मिले।

जली हुई या आधी-अधूरी अगरबत्ती और दीपक
पूजा के दौरान अक्सर लोग आधी बची हुई अगरबत्ती या तेल खत्म होने पर बुझा दिया गया दीपक छोड़ देते हैं। ऐसी चीजें घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती हैं। नवरात्रि से पहले घर में रखे पुराने दीपक और अधजली अगरबत्तियों को हटा दें। पूजा में हमेशा नई अगरबत्ती और नया दीपक जलाएं, इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है।
पुराने और फटे कपड़े
घर में रखे फटे, पुराने और अनुपयोगी कपड़े देवी लक्ष्मी को अप्रिय होते हैं। नवरात्रि से पहले ऐसे कपड़ों को घर से बाहर निकाल दें या दान कर दें। फटे या गंदे कपड़े आर्थिक तंगी और दरिद्रता का प्रतीक माने जाते हैं। नवरात्रि में साफ-सुथरे और नए कपड़े पहनकर पूजा करने से मां की कृपा प्राप्त होती है।

कबाड़ और कचरा
घर में रखा हुआ पुराना कचरा, कबाड़ या अनुपयोगी सामान नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत होता है। नवरात्रि से पहले घर की सफाई करें और पुराने अखबार, प्लास्टिक की बोतलें, टूटे सामान या फालतू चीजें हटा दें। स्वच्छ और व्यवस्थित घर में देवी का वास होता है। घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और सुख-समृद्धि आती है।
खराब या फटी हुई धार्मिक पुस्तकें
घर में रखी हुई पुरानी, फटी या खराब धार्मिक पुस्तकें अशुभ मानी जाती हैं। यदि कोई धार्मिक ग्रंथ (रामायण, गीता, दुर्गा सप्तशती) फट गई हो या खराब हो गई हो, तो उसे किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करें या मंदिर में दान कर दें। फटी हुई किताबें घर में नकारात्मकता लाती हैं और पूजा का फल प्राप्त नहीं होता।
सूखे या मुरझाए पौधे
सूखे या मुरझाए पौधे नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं। नवरात्रि से पहले ऐसे पौधों को हटा दें। इसके स्थान पर घर में तुलसी, मनी प्लांट या शमी का पौधा लगाएं, जिससे सकारात्मकता बनी रहे। नवरात्रि के दौरान घर में ताजे फूल ही रखें।