चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बुरी तरह ट्रोल हुआ Team India का ये खिलाड़ी, लोग बोले- तुमने किया बहुत गलत
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 12:01 PM (IST)

नारी डेस्क: जहां कल चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल पर सभी की निगाहें लगी हुई थी तो वहीं मैदान में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके चर्चे हर तरफ होने लगे।क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को सोशल मीडिया स्टार आरजे महवश के बगल में बैठे दर्शकों के बीच देखा गया। तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र को किसी दूसरी लड़की के साथ देखकर लोग भड़क गए। लोगों का कहना है कि अब पता चल गया किसकी वजह से तलाक हुआ है।
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश करे विवेक ओबेरॉय के इंस्टाग्राम वीडियो में देखा गया, जब एक्टर ने उनसे मैच के संभावित परिणाम के बारे में पूछा। उसी का जवाब देते हुए क्रिकेटर ने भारत के लिए अपना समर्थन जताया । इस दौरान जहां क्रिकेटर गर्मियों के मौसम में लेयर्ड कपड़ों में नजर आए, वहीं आरजे महवश कैजुअल ड्रेस में दिखी। यह पहली बार नहीं है जब दोनों को एक साथ जोड़ा गया है। पिछले साल दिसंबर में, क्रिसमस सेलिब्रेशन से क्रिकेटर के साथ आरजे महवश की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जब उनकी कोरियोग्राफर पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की अफवाहों के बीच यह चर्चा हुई थी।
इसके बाद सोशल मीडिया स्टार ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में एक नोट पोस्ट करके सच्चाई बताई। उन्होंने लिखा- "इंटरनेट पर कुछ लेख और अटकलें चल रही हैं। यह देखना वाकई मजेदार है कि ये अफवाहें कितनी बेबुनियाद हैं। अगर आप विपरीत लिंग के व्यक्ति के साथ देखे जाते हैं, तो क्या इसका मतलब है कि आप उन्हें डेट कर रहे हैं? मुझे खेद है, यह कौन सा साल है? और फिर आप सभी कितने लोगों को डेट कर रहे हैं?" उन्होंने आगे कहा- "मैं अब 2-3 दिनों से धैर्य रख रही हूं, लेकिन मैं किसी भी पीआर टीम को दूसरे लोगों की तस्वीरों को छिपाने के लिए मेरा नाम इसमें नहीं घसीटने दूंगी। लोगों को मुश्किल समय में अपने दोस्तों और परिवार के साथ शांति से रहने दें।"
दोनों का एक साथ मैच देखना शायद उनकी ओर से भ्रम दूर करने का एक साहसिक कदम हो सकता है। हालांकि इस बार भी लोग चुप नहीं रहे और उन्होंने युजवेंद्र चहल को भला-बुरा बोलना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- अगर क्रिकेटर की जगह उनकी पत्नी किसी अंजान आदमी के साथ बैठी होती तो उसे बदनाम किया जाता लेकिन अब कोई कुछ नहीं बोल रहा है। एक अन्य ने लिखा-हार्दिक और युजवेंद्र करें तो ठीक उनकी पत्नियां करें तो गलत, ये ही समाज का दोगलापन है। किसी ने लिखा- हम ऐसे ही बेवजह धनश्री को गालियां दे रहे थे।