बच्चों को प्ले स्कूल भेजने की ये है सही उम्र, पहले अपने लाडले को जरूर सिखाएं ये Basic Skills
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 06:39 PM (IST)

नारी डेस्क: जब बच्चा मां के पेट में होता है तभी से उसके भविष्य की प्लानिंग शुरू हो जोती है। बच्चे के दो साल का होते ही उसे स्कूल भेजने की तैयारियां शुरू हो जाती है, हालांकि बहुत से माता-पिता इस असमंजस में होते हैं कि बच्चे को प्ले स्कूल कब भेजें। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं बच्चे को स्कूल भेजने की क्या है सही उम्र और स्कूल भेजने से पहले उन्हें क्या सिखाना चाहिए।
प्ले स्कूल में एडमिशन की सही उम्र क्या है?
प्ले स्कूल (Play School) में दाखिला लेने की सही उम्र 2 से 3 साल के बीच मानी जाती है। 2 साल का बच्चा प्ले स्कूल के लिए तैयार हो सकता है अगर वह बोलने, सुनने और थोड़ा-बहुत समझने लगा हो। वैसे 2.5 से 3 साल आदर्श उम्र मानी जाती है जब बच्चा थोड़ी देर के लिए मां-बाप से दूर रह सकता है और नए लोगों से मिलने के लिए तैयार होता है।
स्कूल जाने से पहले बच्चे को सिखाएं ये Basic Skills
-अपना नाम पहचानना और बोलना
-शौचालय की आदत (Toilet Training), कम से कम basic संकेत देना आना चाहिए
-खुद से खाना खाने की आदत
-हाथ धोना, नाक पोंछना जैसी सफाई की आदतें**
-बोलचाल की सामान्य बातें, जैसे पानी चाहिए, मुझे बाथरूम जाना है, धन्यवाद कहना आदि

माता-पिता भी इन बातों का रखें ध्यान
बच्चे को धीरे-धीरे स्कूल के बारे में बताएं, जैसे वहां दोस्त मिलेंगे, खेल होंगे, मस्ती होगी।अगर संभव हो तो स्कूल को एक बार बच्चे को दिखाएं। बच्चे को बताएं कि आप उसे लेने वापस आएंगे, ताकि वह सुरक्षित महसूस करे। जब बच्चा रोता है, तो डरें नहीं यह स्वाभाविक है। रोजाना एक तय समय पर उठाना, खाना, सोना और स्कूल की प्रैक्टिस करवाएँ। स्कूल जैसी रूटीन कुछ हफ्ते पहले से शुरू करें। स्कूल बैग, ड्रेस, और बोतल आदि खुद बच्चे को चुनने देंइससे उसे उत्साह मिलेगा