झड़ते बालों से लेकर दो मुंहे बालों तक, हर समस्या का इलाज करेगा यह हिना हेयर मास्क

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 01:39 PM (IST)

आजकल की लाइफस्टाइल और खान-पान के चलते सेहत के साथ-साथ बालों पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है। बाल दो मुंहे हो जाते है, झड़ने लगते है और शाइन तो बिल्कुल ही खत्म हो जाती है। बालों के हेल्दी और शाइनी बनाने का दावा करने वाले तो मार्केट में बहुत सारे प्रोक्टस मिलते हैं लेकिन इसमें केमिकल होते हैं जिससे हेयर डैमेज का खतरा बना रहता है। इसलिए बेहतर होगा की बालों की केयर के लिए घरेलू नुस्खों को अपनाएं।मेहंदी से अपने बालों को चमकदार और घना बना सकते हैं। इसमें मौजूद गुण बालों को लंबे समय तक हेल्दी रख सकते हैं, तो चलिए आपको मेंहदी का हेयर मास्क बनाना सिखाते हैं, जिससे बाल बनेंगे खूबसूरत, घने और शाइन ।

PunjabKesari

 हेयर मास्क की समाग्री

1. सबसे पहले फ्रेश एलोवेरा पौधे से निकल कर एक बर्तन में डालकर क्रश कर लें।

2. ऑलिव ऑयल- 2 चम्मच 

PunjabKesari

3. हिना पाउडर- 4 बड़े चम्मच 

4. कॉफी पाउडर-1 चम्मच  

5. दही-  3 चम्मच 

PunjabKesari

इन 5 चीजों को साफ फिल्टर का पानी डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। 

हेयर मास्क लगाने की विधि

अब इस बरतन को ढक्कर 3 से 4 घंटे के लिए रख दें। अब इस हेयर मास्क को अपने बालों पर अच्छे से लगाएं और 2 से 3 घंटे बाद सिर्फ पानी से अपने बालों को धो दें। बालों के सुखने पर सरसों का तेल लगाएं और अगले दिन अपने बालों को शैम्पू के साथ अच्छे से धोएं।

 

इससे आपको बहुत ही बेहतरीन रिज्लट देखने को मिलेगा। आपके बाल बहुत से सुंदर और चमकदार हो जाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static