''मौत'' के सिरप ने ली एक और मासूम की जान, इकलौते बेटे के इलाज के लिए पिता ने बेच दी थी जमीन

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 10:24 AM (IST)

नारी डेस्क:  राजस्थान और मध्य प्रदेश में कफ सिरप बच्चों के लिए जानलेवा बनता जा रहा है। अब तक कई मासूमस इस सिरप के चलते अपने जान गंवा चुके हैं। अब मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कफ सिरप पीने से दो बच्चों की मौत हो गई है।  बैतूल के पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा में खतरनाक कफ सिरप पीने से कुल 14 बच्चों की मौत हो चुकी है। यानी कि अब तक 16 बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं। 


यह भी पढ़ें: अमेरिका में फिर भारतीय की हत्या,  एक सवाल पूछने पर Businessman को मारी गोली
 

डॉक्टर ने 3 साल 11 माह के कबीर को कोल्ड्रिफ कफ सिरप सहित कुछ दवाएं दीं थी। सिरप पीने के बाद उसकी तबीयत और बिगड़ती चली गई। पिता ने अपने इकलौते बेटे के इलाज के लिए जमीन गिरवी रख दी, कर्ज लेकर चार अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन वह अपने बच्चे को नहीं बचा पाए। ANI से बात करते हुए, डॉ. हुरमाड़े ने कहा कि बैतूल जिले के आमला ब्लॉक के दो बच्चों का छिंदवाड़ा के परासिया में एक निजी डॉक्टर ने इलाज किया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई।


यह भी पढ़ें:  अस्पताल के ICU में आग लगने से कई मरीजों की हुई दर्दनाक मौत
 

रविवार को एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप के कथित सेवन से कम से कम 14 मौतें हुई हैं। इनके अलावा 14 मौतों के बाद, आठ बच्चों को छिंदवाड़ा के नागपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएनआई से बात करते हुए, छिंदवाड़ा के अतिरिक्त ज़िला मजिस्ट्रेट धीरेंद्र सिंह ने बताया कि एक ड्रग कंट्रोलर टीम का गठन किया गया है और प्रतिबंधित कफ सिरप ज़ब्त करने के लिए छिंदवाड़ा और आसपास के ज़िलों में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। उन्होंने आगे बताया कि मामले में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का भी गठन किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static