बच्चों के शरीर में गर्मी पड़ने से बचाएंगे यह ड्रिंक
punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2017 - 02:30 PM (IST)
लू से बचाव कैसे करें : गर्मी के मौसम में अपनी सेहत पर ध्यान देने के साथ बच्चे की सेहत की चिंता भी बढ़ जाती है। इस मौसम में शरीर को ठंड़ा रखने के लिए कुछ खास तरह के ड्रिंक लेने पड़ते हैं ताकि लू (Heat Stroke)से बचा जाए। छोटे बच्चे बहुत ही नाजुक होते है और वे गर्मी की चपेट में जल्दी आ जाते है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ड्रिंक बता रहे हैं जिन्हें बेबी को देकर उन्हें गर्मी से बचाया जा सकता है।
लू लगने पर घरेलू उपचार
नारियल पानी

नारियल पानी में बहुत से मिनरल्स होते हैं जो बीमारियोें से लड़ने में मददगार है। बच्चों को पानी की जगह दिन में 2 बार नारियल पानी जरूर पिलाएं।
मौसमी या संतरे का जूस

गर्मी में बच्चे को दोपहर के समय संतरे का जूस बहुत ही फायदा करता है। इससे शरीर को काफी ठंडक पहुंचती है। लेकिन जूस अगर घर पर निकाला गया हो तो अच्छा है।
पानी
छोटे बच्चे को गर्मी न लगे और वह पूरी तरह से हाइड्रेटेड रहें इसके लिए आप बच्चे को अधिक से अधिक पानी पिलाएं आप चाहे तो उसे दिन में दो बार शिकंजी भी पिला सकती हैं। लेकिन बच्चे की आयु 6 महीने से अधिक की होनी चाहिए।
दाल का पानी

6 महीने बाद आप अपने शिशु को दाल का पानी भी दे सकती हैं। इससे बेबी को पूरा प्रोटीन मिलेगा जिससे उसकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और वो कम बीमार होगा।
लस्सी

दही शरीर को ठंड़क देने का काम करता है। दही की लस्सी गर्मी में बच्चे के लिए सबसे बैस्ट है। शाम के समय इसे न पिलाएं। बच्चे अगर लस्सी न पीना चाहें तो इसमें फ्लेवर और रूहअफ्जा डालकर भी पिला सकते हैं।

