मिलिए दुनिया का सबसे छोटा शिकारा बनाने वाली महिला से, खुद के नाम दर्ज किया World Record

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 12:58 PM (IST)

बचपन से ही चित्रकारी का शौक रखने वाली माहिरा शाह मंडला कला की ओर आकर्षित हुईं और आज उनके नाम सबसे छोटा ‘मंडला' शिकारा बनाने का विश्व रिकॉर्ड है। मंडला एक प्राचीन भारतीय कला पद्धति है जिसमें जटिल डिजाइन में गोलाकार चित्रण शामिल है। कला के इस रूप को भारतीय कलाकार एस.एच. रजा ने लोकप्रिय बनाया, जिन्होंने मंडला कला के कई चित्र बनाए, जिससे उन्हें वैश्विक स्तर पर पहचान मिली। 

PunjabKesari

माहिरा शाह ने मंडला कला में दुनिया का सबसे छोटा शिकारा बनाने के लिए ‘इंडियन बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स' में नाम दर्ज कराया। कलाकृति कमोबेश ‘ए3 शीट' के आकार की है। शाह ने कहा- ‘‘मैं खाली समय में मंडला (कला) में हाथ आजमाती थी। मेरे पति और ससुर ने देखा कि मुझमें कुछ प्रतिभा है और उन्होंने मुझे इसमें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।'' 

PunjabKesari
माहिरा के पति इनामुल हक ने कहा- ‘‘उसने विश्व रिकॉर्ड तोड़ने या एक नया रिकॉर्ड स्थापित करने के इरादे से काम किया। उसने शिकारा, चरखा और कांगड़ी जैसी कई मंडला कलाकृतियां बनाईं। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने कलाकृति को स्वर्ण पदक के लिए नामांकित किया। मुझे गर्व महसूस कराने के लिए मैं माहिरा का आभारी हूं।''

PunjabKesari
माहिरा के ससुर मुश्ताक अहमद शाह ने कहा कि जब उन्होंने अपनी बहू की प्रतिभा पर ध्यान दिया तो उन्होंने उसे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। मुश्ताक ने कहा कि उनके परिवार के लिए माहिरा का रिकॉर्ड ईद से पहले का तोहफा है। हालांकि, माहिरा उदास हैं क्योंकि प्रशासन से कोई भी उसके प्रयास की सराहना करने नहीं आया। उन्होंने कहा-‘‘यह सिर्फ मेरी उपलब्धि नहीं है। यह उपलब्धि पहलगाम, त्राल, पूरे कश्मीर और भारत के लिए है क्योंकि विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है।'' 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static