सेना की Press Conference Live, इस बहादुर महिला ऑफिसर ने दिखाया ''ऑपरेशन सिंदूर'' का सबूत
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 11:23 AM (IST)

नारी डेस्क: ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पहलगाम हमले को 26/11 हमले के बाद सबसे अधिक बर्बरतापूर्ण बताया। उन्होंने कहा- पहलगाम हमले का मकसद जम्मू कश्मीर के सामाजिक हालात में खलल डालना था जहां प्रगति और विकास हो रहा है। विदेश सचिव ने खुलासा किया कि हमारे खुफिया तंत्र ने पहलगाम हमले में शामिल और इसकी साजिश रचने वालों की पहचान की।
#WATCH दिल्ली: #OperationSindoor | विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "पाकिस्तान आधारित आतंकवादी मॉड्यूल पर हमारी खुफिया निगरानी ने संकेत दिया है कि भारत पर आगे भी हमले हो सकते हैं, अत: इन्हें रोकना और इसने निपटना दोनों को बेहद आवश्यक समझा गया। आज सुबह भारत ने इस तरह के सीमा पार… pic.twitter.com/ohJmxNIhUg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
विक्रम मिस्री ने कहा- पहलगाम हमले का मकसद सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना भी था, हमले की जांच में पाकिस्तान के तार इससे जुड़े होने का खुलासा हुआ। उन्होंने कहा- पाकिस्तान ने दुनिया में अपनी पहचान आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाह के रूप में बना ली है ‘रजिस्टेंस फ्रंट' नामक समूह ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी जो लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध है। इसलिए भारत ने आज सुबह आतंकी ढांचे को तबाह करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया।
#WATCH दिल्ली | #OperationSindoor | कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और PoJK में मुंद्रिके और अन्य आतंकवादी शिविरों पर कई हमलों को दिखाते हुए वीडियो प्रस्तुत किए। pic.twitter.com/7mjDqXOGAQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
इसके बाद #OperationSindoor पर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा- "22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए मासूम नागरिकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्ज किया गया था। इस कार्रवाई में 9 आतंकवादी शिविरों को टारगेट किया गया। कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और PoJK में मुंद्रिके और अन्य आतंकवादी शिविरों पर कई हमलों को दिखाते हुए वीडियो प्रस्तुत किए।