सिर्फ 28 दिन पति- पत्नी कर लें ये काम, मरने के बाद भी प्यार नहीं होगा कम
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 12:38 PM (IST)
नारी डेस्क: अक्सर लोग सोचते हैं कि किसी रिश्ते या शादी के टूटने की वजह प्यार खत्म हो जाना है, लेकिन सच ये है कि जब भावनाएं, जुड़ाव, और एक-दूसरे की भावनाओं को समझने की कोशिश खत्म हो जाती है, तभी रिश्ता टूटने लगता है। रिश्ता तब नहीं टूटता जब आप “आई लव यू” कहना बंद कर देते हैं, बल्कि तब जब आप एक-दूसरे को महसूस करना छोड़ देते हैं। दम तोड़ते रिश्तों पर फिर से जन डालने के लिए सोशल मीडिया पर एक चैलेंज ट्रेंड में है।

ट्रेंड में है ये Challenge
यह चैलेंज उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपने रिश्ते में झगड़ों, गलतफहमियों या दूरी को खत्म करके बेहतर बातचीत और समझदारी लाना चाहते हैं। इस चैजेंज का नाम है 28-Day Communication Challenge। इसका उद्देश्य लोगों को प्रेरित करना है कि वे अपने रिश्तों में संवाद सुधारने पर ध्यान दें। इस चैलेंज में अगले 28 दिनों तक आप अपने पार्टनर या जीवनसाथी से बेहतर तरीके से बात करने, समझने और सुनने की कोशिश करेंगे।
28-Day Communication Challenge में क्या किया जाता है?
इस चैलेंज में कपल्स (या पार्टनर्स) हर दिन छोटे-छोटे कदम उठाते हैं ताकि उनकी बातचीत और जुड़ाव बेहतर हो सके। उदाहरण के तौर पर:
Day 1: पार्टनर को “Thank You” कहें किसी छोटी चीज़ के लिए।
Day 2: बिना फोन देखे 15 मिनट दिल से बातें करें।
Day 3: कोई पुरानी याद शेयर करें जिससे मुस्कान आए।
Day 10: पार्टनर की एक बात की तारीफ करें।
Day 20: एक “हार्दिक पत्र” लिखें कि आप क्यों आभारी हैं।
Day 28: मिलकर किसी पुराने झगड़े पर शांतिपूर्वक चर्चा करें।

रिश्ते को फिर से मजबूती दें
28-Day Communication Challenge” का मतलब है-“हमारे रिश्ते को बचाने और मजबूत बनाने के लिए अगले 28 दिनों तक हम बातचीत में सुधार की कोशिश करेंगे।” जब साथी की बात सुनने, समझने या भावनात्मक सहारा देने की आदत खत्म हो जाती है,तब रिश्ता अंदर से कमजोर होने लगता है। प्यार बना रहता है, पर भावनात्मक कनेक्शन (emotional connection) गायब हो जाता है। ध्यान रखें कि प्यार से नहीं, परवाह से रिश्ते ज़िंदा रहते हैं ऐसे में आप भी 28-Day वाला सह चैलेंज को एसेप्ट करें और अपने रिश्ते को फिर से मजबूती दें।

