जरूरी मैसेज! कोरोना से जुड़े ये टोटके देंगे सेहत को नुकसान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 10:49 AM (IST)

कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनने, हाथों को धोने व सैनेंटाइज और हेल्दी डाइट लेने की सलाद ही जा रही हैं। वहीं कोरोना से बचने के लिए लोग खुद ही देसी टोटके अपना रहे है। कुछ लोग तो सड़कों पर मिलने वाले मास्क खरीद रहे हैं जोकि गलत है। कोरोना से जुड़े गलत टोटके या सड़कों पर मिलने वाले मास्क आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

 

गलत देसी टोटकों से रहें दूर

कोरोना वायरस से बचने के लिए देसी टोटके, होम्योपैथिक या किसी तरह की आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन करने से बचें। यह टोटके आपको मौसम बदलने के दौरान हुए सर्दी-जुकाम से राहत देगा ना कि कोरोना वायरस से बचाव करेगा।

Indian government recommends homeopathy to tackle coronavirus ...

लहसुन खाने से कोरोना की रोकथाम

बेशक लहसुन में औषधीय गुण होते हैं लेकिन इस बात के कोई साक्ष्‍य नहीं हैं कि इसे खाने से कोरोना से बचा जा सकता है। मगर, लहसुन का सेवन इम्यूनिटी बढ़ाता है।

गर्म पानी से नहीं खत्म होगा कोरोना

सोशल मीडिया पर अफवाह फैल रही है कि गर्म पानी कोरोना से बचने में मददगार है जबकि ऐसा नहीं है। कोरोना से बचने का सबसे अच्‍छा तरीका बार-बार हाथ धोते रहना।

The Health Benefits of Drinking Hot Water | The Active Times

कोरोना की रोकथाम में एंटीबायटिक कारगर

वायरस के खिलाफ कोई एंटीबायोटिक काम नहीं करती है। इनका इस्‍तेमाल केवल बैक्‍टीरिया के खिलाफ हो सकता है।

ना खरीदें सड़कों पर बिक रहे मास्क

सड़कों पर बिकने वाले मास्क ना खरीदें। इनका इस्तेमाल आपको स्वस्थ रखने की बजाए बीमार कर सकता है क्योंकि इन पर कई तरह के बैक्टीरिया मौजूद हो सकते हैं।

कोरोना का संक्रमण फैलने से कैसे रोकें?

. कोरोना खांसी व छींक के ड्रॉप्लेट्स के जरिए फैलता है इसलिए लोगों से 6 फीट की दूरी बनाकर रखें।
. संक्रमित इलाके और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में ना आए।
. अगर आप रेड या ऑरेंज जोन में रहते हैं तो बेहतर होगा घर से बाहर रहें।
. ऑफिस, स्कूल या सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें। साथ ही सार्वजनिक वाहन जैसे बस, ट्रेन, ऑटो या टैक्सी से यात्रा न करें।
. घर से बाहर जा रहे हैं तो सेफ्टी का ख्याल रखें।

PunjabKesari

नोटः बिना डाक्टरी संपर्क के किसी भी दवा का सेवन ना करें। कोरोना की कोई भी दवा अभी उपलब्ध नहीं है इसलिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static