लहंगे और साड़ी के साथ परफेक्ट लगेंगे ये ट्रेंडी ब्लाउज, यहां देखें डिजाइन्स
punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 01:30 PM (IST)
धार्मिक कार्यों के लिए पारंपरिक परिधान एक अलग ही ग्रेस देते हैं। शादीशुदा महिलाएं और लड़कियां अपनी पर्सनैलिटी और च्वाइस के हिसाब से साड़ी, लहंगा व सूट्स आदि का चुनाव करती हैं। कॉलेज गोइंग लड़कियां अपनी ट्रेडिशनल ड्रेस को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ कैरी करना पसंद करती हैं। आज हम बात करेंगे सिर्फ साड़ी-लहंगे के साथ कैरी किए जाने वाले फैशनेबल ट्रेंडी ब्लाउज की, जिसके बिना साड़ी और लहंगे की ग्रैस अधूरा है। चलिए नजर डालते हैं ब्लाउज के नए- नए डिजाइन पर।
शीर ब्लाउज
इन दिनों शीर ब्लाउज का बेहद ट्रेंड देखने को मिल रहा है। शीर यानि कि ट्रांसपेरैंट फैब्रिक, जिस पर खूबसूरत फ्लोरल मोटिफ और एम्ब्रायडरी वर्क होता है। संगीत व सगाई सैरेमनी में यह ब्लाउज बहुत ग्रैसफुल लगते हैं।
ब्रालेट ब्लाउज
इन दिनों ब्रालेट ब्लाउज के लेटैस्ट डिजाइंस की लिस्ट में टॉप पर हैं। बॉलीवुड की लगभग हर एक्ट्रेस ब्रालेट ब्लाउज ट्राई कर चुकी हैं फिर वो करीना कपूर हो या जाह्नवी कपूर। ये साड़ी और लंहगे में आपको सिजलिंग और बोल्ड लुक देता है। बस ब्रालेट ब्लाउज कैरी करने से पहले ध्यान रखें कि यह एकदम फिट साइज में हो नहीं तो इससे ग्रेस बढ़ने की बजाय लुक खराब भी दिख सकती है।
डीप नेक ब्लाउज
डीप नेक ब्लाउज भी लड़कियों की पहली पसंद बन चुका है। खासकर जो साड़ी और लहंगे में बोल्ड लुक चाहती हैं। डीप नेक फ्रंट और बैक, दोनों ही तरह से आप स्टिच करवा सकती हैं लेकिन ध्यान रहे कि आप डीप नेक में खुद को अनकफर्टेबल महसूस न करें।
ऑफ या कोल्ड शोल्डर ब्लाउज
रफ्फल स्लीव्स का फैशन ट्रैंड में हैं आप इसमें ऑफ या कोल्ड शोल्डर का टच देकर रफ्फल स्टाइल वाल्यूम स्लीव्स ट्राई कर सकती हैं। स्लिम व यंग गर्ल्स तो सिंपल ऑफ -कोल्ड और वन साइड शोल्डर ब्लाउज भी पहनना पसंद करती हैं। इससे आपके सिंपल व हल्के-फुल्के लहंगे व साड़ी की ग्रेस भी दोगुनी हो जाती है।
स्वीटहार्ट व वी-नेक ब्लाउज
स्वीटहार्ट ब्लाउज का फैशन शुरू से ही एवरग्रीन रहा है और ये क्लासी लुक देता है। अगर आपकी साड़ी और लहंगा पहले से ही हैवी एम्ब्रायडरी वर्क वाला है तो आप सिंपल वी शेप, राऊंड या स्वीटहार्ट नेक ट्राई कर सकते हैं।