प्यार करना है तो इन मूलांक वालों से कीजिए, दिल टूटने के बाद भी निभाते हैं साथ
punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 12:40 PM (IST)
नारी डेस्क : अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी व्यक्ति की जन्मतिथि सिर्फ उसकी पर्सनैलिटी ही नहीं बल्कि उसकी लव लाइफ और रिश्तों की गहराई को भी प्रभावित करती है। कुछ मूलांक ऐसे होते हैं, जो प्यार के मामले में भले ही किस्मत के धनी न हों, लेकिन एक बार दिल लगाने के बाद आखिरी दम तक साथ निभाते हैं। खास बात यह है कि दिल टूटने के बाद भी ये लोग अपने पार्टनर के प्रति वफादार रहते हैं।
मूलांक का जीवन पर प्रभाव
ज्योतिष के अनुसार, मूलांक व्यक्ति के स्वभाव, सोच और रिश्तों को गहराई से प्रभावित करता है। मूलांक की गणना जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर की जाती है। आइए जानते हैं वे मूलांक, जिनके लोग प्यार में बेहद सच्चे और वफादार होते हैं।

मूलांक 5: बुद्धिमान लेकिन प्यार में अनलकी
जिन लोगों का जन्म 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 5 होता है। इस मूलांक के स्वामी बुध ग्रह माने जाते हैं, जो बुद्धि और ज्ञान के प्रतीक हैं।
ये लोग समझदार और व्यवहारकुशल होते हैं
रिश्तों में पूरी ईमानदारी निभाते हैं
प्यार में किस्मत अक्सर साथ नहीं देती, लेकिन वफादारी में कोई कमी नहीं रखते।
यें भी पढ़ें : नाभि पर गांठ दिखे तो न करें अनदेखा, हो सकती है ये बीमारी
मूलांक 2: भावुक और समर्पित प्रेमी
2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होता है।
ये लोग अपने पार्टनर को पूरा सम्मान देते हैं
रोमांटिक स्वभाव के होते हैं और साथ समय बिताना पसंद करते हैं
रिश्ते में उतार-चढ़ाव के बावजूद वफादारी नहीं छोड़ते।

मूलांक 3: सच्चा प्यार निभाने वाले
3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्मे जातकों का मूलांक 3 माना जाता है।
ये लोग जन्म से ही वफादार स्वभाव के होते हैं
पार्टनर के प्रति पूरी तरह समर्पित रहते हैं
इन्हें जीवन में सच्चा और स्थायी प्यार मिलने की संभावना अधिक होती है
यें भी पढ़ें : कोरोना के बाद इस वायरस की चपेट में आया ये देश, जानें लक्षण और बचाव के तरीके
मूलांक 1: मजबूत इरादों वाले साथी
1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 1 होता है।
ये लोग आत्मविश्वासी और मेहनती होते हैं
रिश्तों में जिम्मेदारी निभाना जानते हैं
जीवन की मुश्किलों में भी अपने पार्टनर का साथ नहीं छोड़ते।

अगर आप ऐसे पार्टनर की तलाश में हैं जो हालात चाहे जैसे भी हों, आपका साथ न छोड़े, तो मूलांक 1, 2, 3 और 5 वाले लोग आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं। ये लोग भले ही प्यार में चोट खा लें, लेकिन दिल से निभाना जानते हैं।

