Decor Tips: आपके बाथरूम को भी स्टाइलिश बना देंगे ये Ideas
punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 03:39 PM (IST)
घर को बनाने के बाद उसे सजाान बेहद मायने रखता है। ऐसे में बेडरूम, किचन व अन्य कमरों की तरह बाथरुम का सुंदर होना जरूरी है। वहीं आरामदायक व सुंदर बाथरूम को देखकर मेहमान भी खुश हो उठते हैं। तो चलिए आज आपको बाथरूम सजाने के कुछ बेहतरीन व अलग टिप्स देते हैं।
बाथरूम को ऐसा लुक देकर आप इसे और भी स्टाइलिश बना सकती है।
इस तरह के डिजाइन से आप बाथरूम को डिफरेंट लुक दे सकती है।
बाथरूम में मिरर लगवा कर या शॉवर सेक्शन को मिरर डोर से अलग करना भी सही रहेगा।
आप बाथरूम की दीवारों पर वुडवर्क करवा सकती है।
स्पेस ज्यादा है कि बाथरूम में ही ड्रेसिंग टेबल लगाना सही रहेगा।
घर की तरह बाथरूम में भी स्टाइलिश टाइलस लगवाएं।
अगर आप हल्के रंग पसंद करती है तो इसतरह की टाइल्स चुन सकती है।
आप कलरफुल टाइलस भी चुन सकती है।
बाथरूम के लिए बाकी सामान के साथ मिरेर भी स्टाइलिश लगाएं।
घर की तरह बाथरूम बनवाने के लिए भी अच्छा मटीरियल यूज करें। ताकि बाथरूम जल्दी खराब ना हो पाएं।