गर्मियों में कम्फर्टेबल के साथ स्टाइलिश लुक भी देंगे ये फुटवियर्स
punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 12:58 PM (IST)
गर्मियों का मौसम आते ही पसीना पैरों के लिए बहुत मुसीबत बन जाता है। इसकी वजह से बंद जूते पहनना मुसीबत बन जाता है। वहीं इसके कारण इंफैक्शन का खतरा भी रहता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ फुटवियर्स डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो आपको कम्फर्टेबल के साथ स्टाइलिश लुक भी देंगे। साथ इससे आपको पसीना आने की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा। चलिए आपको दिखाते हैं समर फुटवियर्स की लेटेस्ट डिजाइन्स...

गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए आप क्लासिक ब्रोग्स (मोटे चमड़े वाला जूता) या ऑक्सफोर्ड जूते चुन सकते हैं।

लोफर्स गर्मियों में एक कूल लुक देते हैं, जिसे दोनों कैजुअल और फॉर्मल कपड़ों के साथ इस मौसम में पहना जा सकता है।

सिंगल रेड सैंडल विद सिंगल स्ट्रिप

एंकल रिबन व्रेप सैंडल्स

लैदर स्ट्रिप्स सैंडल्स

बोहेमियन पैटर्न बीच फ्लैट सैंडल

बाहो स्लिपर फुटवियर

फ्लोरल फ्लैट एंकल स्ट्रिप पीप फुटवियर

अगर आप गर्मियों में भी बंद चप्पल पहनना चाहते हैं तो आप इस तरह की फुटवियर चुन सकते हैं, जो आपको कम्फर्टेबल के साथ स्टाइलिश दिखाएगी।




