बुनकर ने कर डाला कमाल,  बनाई ऐसी  साड़ी जो माचिस की छोटी सी डिब्बी में भी हो जाएगी पैक

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 10:13 AM (IST)

तेलंगाना के एक हथकरघा बुनकर ने ऐसी साड़ी बनाई है, जिसे छोटे से माचिस के डिब्बे में भी रखा जा सकता है। उनके इस अद्भुत कारनामे की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। इस साड़ी को मंगलवार को राज्य के मंत्रियों के टी रामाराव, पी सबिता इंद्रारेड्डी, वी श्रीनिवास और एराबेल्ली दयाकर राव के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

PunjabKesari

अपनी प्रतिभा से लोगों को प्रभावित करने वाले इस बुनकर का नाम नाल्ला विजय है, जो राजन्ना सिरसिल्ला जिले के निवासी हैं। आधिकारिक बयान के मुताबिक, विजय ने अपनी साड़ी मंत्री सबिता इंद्रारेड्डी को भेंट की।

PunjabKesari
 विजय ने बताया कि उसे इस तरह की एक साड़ी तैयार करने में करीब छह दिन लगते हैं, लेकिन यदि मशीन का इस्तेमाल किया जाए तो इसे केवल दो दिन में ही तैयार किया जा सकता है।

PunjabKesari

 नाल्ला विजय ने बताया कि- पारंपरिक करघे पर बुने जाने पर इसकी कीमत ₹12,000 है। जबकि मशीन पर तैयार किए जाने पर साड़ी ₹8,000 की पड़ती है। सोशल मीडिया पर इस कमाल की साड़ी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर लोग हैरान है। इस  बुनकर के काम की खूब तारीफ हो रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static