यहां बन रहा है 154 मंजिल वाली सबसे ऊंचा Apartment, करोड़ों नहीं अरबों में होगी टॉप फ्लोर की कीमत

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 06:37 PM (IST)

नारी डेस्क: दुनिया की सबसे ऊंची रिहायशी इमारत का खिताब अब न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क टावर (Central Park Tower) से छिनने वाला है, क्योंकि ब्राज़ील में एक नई "सुपरटॉल" इमारत बनाई जा रही है, जिसका नाम है सेना टावर (Senna Tower)। यह इमारत 1,800 फीट (509 मीटर) ऊंची होगी और इसमें 154 फ्लोर होंगे। इस टॉवर के टॉप फ्लोर के अपार्टमेंट्स की कीमत जानकर तो आपके होश ही उड़ जाएंगे। 

PunjabKesari
सेना टावर में  क्या है खास

यह टावर ब्राज़ील के लग्जरी समुद्री किनारे वाले शहर बालनेआरियो कांबोरियू (Balneário Camboriú) में बनाया जा रहा है। 1,800 फीट से अधिक (करीब 550 मीटर)  रेजिडेंशियल बिल्डिंग की ऊंचाई न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क टावर (1,550 फीट) और यहां तक कि वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (1,776 फीट) से भी अधिक है।  इस टॉवर में कुल 228 यूनिट्स होंगे, जिनमें 204 अपार्टमेंट और 18 सस्पेंडेड मेंशंस शामिल हैं

 

किसके नाम पर है सेना टावर?

यह टावर फॉर्मूला 1 के दिग्गज रेसर "एयरटन सेना (Ayrton Senna)" से प्रेरित है। एयरटन सेना ब्राज़ील के सबसे मशहूर और सम्मानित स्पोर्ट्स आइकन में से एक हैं, जिनकी 1994 में एक रेस के दौरान मौत हो गई थी। इस टावर की डिजाइनिंग और अवधारणा में सेना के जीवन और स्पीड, लग्जरी व परफॉर्मेंस की भावना को दर्शाया गया है।
PunjabKesari

कीमतें और लग्जरी सुविधाएं

इस टॉवर के टॉप फ्लोर के अपार्टमेंट्स की कीमत ₹453 करोड़ तक हो सकती है। इसमें प्राइवेट पूल्स, हेलिपैड, पर्सनल एलेवेटर, हाई-एंड जिम, वेलनेस स्पा, थियेटर रूम, प्राइवेट बीच क्लब जैसी सुविधाएं होंगी। यह शहर पहले से ही अपनी गगनचुंबी इमारतों, लक्जरी लाइफस्टाइल और अमीर वर्ग की पसंदीदा जगह के रूप में जाना जाता है। सेना टावर के बनने से यह शहर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी ज्यादा प्रसिद्ध हो जाएगा।

निर्माण और उद्घाटन

सेना टावर का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है और इसे 2028 तक पूरा करने का अनुमान है। यह प्रोजेक्ट एक आर्किटेक्चरल माइलस्टोन माना जा रहा है जो दुनिया की रेजिडेंशियल स्काईलाइन को नया आयाम देगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static