"उसी की साड़ी से फांसी लगाऊंगा..." और यह कहकर पति ने दे दी जान, चुपचाप Insta पर Live तमाशा देखती रही पत्नी

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 12:33 PM (IST)

नारी डेस्क: आज के इस दौर इंसान पत्थर बन चुका है, अपने ही अपनों के दुश्मन बनते जा रहे हैं। लोगों का रिश्ताें से भरोसा ही उठता जा रहा है। पति के टुकड़े करने वाली मेरठ की मुस्कान के बाद आज हम ऐसी पत्नी के बारे में बताने जा रहे हें जिसने 44 मिनट बैठकर अपने पति की मौत का तमाशा देखा। भले ही उसने खुद अपने हाथों से पति को नहीं मारा लेकिन उसने अपने सुहाग को बचाने की कोशिश भी नहीं की। इस घटना के बाद पुलिस ने मृत्क की पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया।

 

यह भी पढ़ें:  बेहद पत्थर दिल है मुस्कान


जरा सोचिए उस महिला का दिल कितना कठोर होगा जिसने अपने पति को तड़प- तड़प के मरता हुआ देखा। यह घटना है मध्य प्रदेश के रीवा जिले की जहसं एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली। उस शख्स कर जान बच सकती थी अगर उसकी पत्नी उसे रोक देती या किसी को इसकी सूचना दे देती, लेकिन वह तो लाइव होकर पति को मरता हुआ देख रही थी। आत्महत्या के दौरान युवक ने अपनी पत्नी और सास पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था।
 

यह भी पढ़ें: Cow Milk पीने से तो पहले जान लें पूरी सच्चाई
 

जानकारी के अनुसार शिव प्रकाश त्रिपाठी की शादी दो साल पहलेप्रिया शर्मा से हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद प्रिया किसी दूसरे आदमी के करीब आ गई। शिव प्रकाश फिर भी अपने रिश्ते को बचाने करे कोशिश करता रहा। इसी बीच उसका एक्सीडेंट हो गया और वह बैसाखियों पर आ गया। पति को इस हालत में छोड़ उसकी पत्नी बच्चा लेकर मायके चली गई। इतना ही नहीं उसने प्रेमी के साथ मिलकर शिव प्रकाश के साथ मारपीट भी की।
 

यह भी पढ़ें: कलश स्थापना के लिए कुछ ही घंटों का मुहूर्त
 

सुसाइड करने से 15 मिनट पहले शिव प्रकाश ससुराल से अपने घर आया और बिना किसी से बातचीत किए अपने कमरे में चला गया। कमरे में उसने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगा ली। परिवार में सिर्फ उसकी पत्नी ही ये सब देख रही थी लेकिन उसने अपने पति को रोकने की कोशिश नहीं की। शिव प्रकाश ने अपने आखिरी वीडियो में कहा- 'दोस्तों आज मैं लाइव आया हूं और आज ही सुसाइड करूंगा, मेरा घर बर्बाद करने का कारण मेरी सास और उसकी बेटियां है, मैं मर भी जाऊं तो आप लोग छोड़ना नहीं। अपनी मौत का फंदा भी बनाऊंगा और फांसी में भी लटकूंगा मेरी जिंदगी नर्क हो चुकी है।  मै विकलांग हूं उसी की साड़ी से फांसी भी लगाऊंगा जिससे शायद किसी को मुक्ति मिल जाए, मरना तो नहीं चाहता लेकिन मरना पड़ेगा" और फिर रोते हुए उसने मौत को गले लगा लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static