हैदराबाद के व्यक्ति ने बनाई कोरोनावायरस कार, इस तरह कर रही लोगों को जागरूक
punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 10:37 AM (IST)
कोरोनावायरस का कहर तो आए दिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में लॉकडाउन होने के बावजूद भी कई लोग घरों से बाहर आ रहे हैं जिसके कारण परेशानी हमारे पुलिसकर्मियों को हो रही है। पुलिसकर्मी भी ऐसे लोगों को समझाते हुए थक गए है अब ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए एक अलग पैंतरा अपनाया जा रहा है।
हैदराबाद में एक व्यक्ति ने लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कोरोना कार बनाई है। इस कार को बनाने का कारण यही कि ये लोगों को नोवल वायरस के बारे में जागरूक कर सके और उन्हें समय रहते ये दिखा सके कि अगर लोग घर में नहीं रहेंगे तो समस्या कितनी गंभीर और खतरनाक हो सकती है।
VIDEO: India's 'corona car' aims to accelerate awareness about the pandemic.
— AFP news agency (@AFP) April 9, 2020
A man in Hyderabad has manufactured a single-seater vehicle that's shaped like a #coronavirus pic.twitter.com/aIWEl2nmnh
इस कार की वीडियो एक न्यूज एंजसी ने शेयर की। ये कार हैदराबाद के किसी व्यक्ति ने बनाई है जो अक्सर विचित्र कारें बनाते रहते हैं। ये कोरोना कार फाइबर प्लास्टिक से बनी है। इस को बनाने का असल कारण लोगों में जागरुकता बढ़ाना हैं ताकि वे ये समझ पाए कि लॉकडाउन नियमों का पालन नहीं करने से वायरस फैल जाएगा।