बरेली बाजार में आया अब तक का सबसे बड़ा झुमका, लाखों में है कीमत

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 12:45 PM (IST)

बॉलीवुड की 'मेरा साया' फिल्म किसी को याद हो या न हो लेकिन उसका गाना 'झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में' हर किसी को याद रहता है। इस गाने के बाद से अब एक बार दोबारा बरेली अपने झुमके को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। बरेली के बाजार में स्थित इस एक खास झुमके को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे है।

 

PunjabKesari,nari

बरेली में बने इस झुमके से पूरे शहर को देश में एक अलग पहचान मिल गई है। दरअसल यह के जिले में अनोखे अंदाज में झुमका चौराहा बनाया जा रहा है। इस चौराहे में 30 फीट का झुमका लगाया जा रहा है। 

 

PunjabKesari,nari

बीडीए वीसी दिव्या मित्तल की पहल और चिकित्सक डॉ. केशव अग्रवाल की मदद  से परसाखेड़ा में जीरो प्वाइंट पर झुमका चौराहा बनाया जा रहा है। वहीं इस चौराहे को बनाने में 40 लाख रुपए का खर्च आया है। इस 30 फुच लंबे झुमके का डिजाइन गुरुग्राम में तैयार किया गया है और पीतल नगरी मुरादाबाद में इसे बनाया गया है। इस समय यह अपने अंतिम चरण में है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

khushboo aggarwal

Recommended News

Related News

static