नर्सरी के बच्चे के लिए यमराज बनी टीचर, थप्पड़ मार-मारकर कर दी मासूम की हत्या

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 11:32 AM (IST)

नारी डेस्क: जिस धरती पर करोड़ाें लोग पाप धाेने आते हैं वहीं एक टीचर ने ऐसा पाप कर दिया जिसकी कभी कोई भरपाई नहीं हो सकती। उत्तर प्रदेश के प्रायागराज में छोटी सी बात पर एक टीचर ने 4 साल के बच्चे को इतना मारा कि उस मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने सभी माता-पिता की चिंता बढ़ा दी है। सवाल यह है कि इन मासूलों पर इतनी सख्ती करने की इजाजत इन्हें किसने दी है?
 

यह भी पढ़ें: Virat Kohli इस Subject में मुश्किल से हुए थे पास
 

पुलिस के मुताबिक महेवा एक स्कूल के प्रशासन ने चार वर्षीय बालक के परिजनों को सूचना दी कि बालक बेहोश हो गया है, जिसके बाद परिजनों और स्कूल के कर्मचारियों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, इलाज के दौरान ही बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के पिता वीरेंद्र कुमार जायसवाल ने पत्रकारों को बताया-‘‘मैं अपनी  दुकान पर था तभी स्कूल से मैडम का फोन आया कि आपका बेटा बेहोश हो गया है। मैं दुकान से स्कूल के लिए भागा। जब मैंने मैडम के साथ बच्चे को मोटरसाइकिल पर बैठाया तो बच्चे की सांस ही नहीं चल रही थी।'' उन्होंने बताया, ‘‘फिर भी मैं उसे लेकर हेज अस्पताल गया जहां चिकित्सकों ने उसे बाल अस्पताल ले जाने को कहा और बाल अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मेरे बेटे को मृत घोषित कर दिया।'' 
 

यह भी पढ़ें: जब लेडी PM को देख घुटनों पर बैठ गए प्रधानमंत्री

 

जायसवाल ने बताया- ‘‘उसी स्कूल में पढ़ने वाले मेरे बड़े बेटे ने बताया कि एक मैडम ने बच्चे को बुलाया और दूसरी मैडम ने उसे मारा जिससे उसकी चीभ और सिर में चोट लगी। इसके बाद मैडम ने बच्चे के ऊपर पानी का छींटा मारा।''  परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में स्कूल की दो अध्यापिकाओं पर बच्चे को पीटने का आरोप लगाया है। इस पर नैनी थाने में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने शिकायत में किसी तरह के यौन उत्पीड़न का आरोप नहीं लगाया है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यौन उत्पीड़न की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए पुलिस सभी बिंदुओं पर इसकी जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे की आंख के पास एक चोट का निशान है। इसके साथ ही उसकी जीभ पर एक चोट का निशान है। साथ ही उसके निजी अंग के पास भी चोट के निशान हैं। जांच पूरी होने के बाद ही इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static