वीर पहाड़िया से ब्रेकअप की खबरों के बीच तारा सुतारिया का पहला पोस्ट

punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 10:58 AM (IST)

नारी डेस्क:  बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और उनके बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के ब्रेकअप की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। हालांकि, अब तक तारा या वीर में से किसी ने भी इन अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इसी बीच तारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

काम पर फोकस कर रहीं तारा

ब्रेकअप की चर्चाओं के बीच तारा सुतारिया ने साफ कर दिया है कि उनका पूरा ध्यान फिलहाल अपने काम पर है। उन्होंने साउथ सुपरस्टार यश की आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया है। तारा ने बताया कि फिल्म के टीजर को 24 घंटे के अंदर सभी प्लेटफॉर्म्स पर 20 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। पोस्टर में लाल रंग की बैकग्राउंड के साथ यश हाथ में राइफल पकड़े नजर आ रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash (@thenameisyash)

वीर पहाड़िया एयरपोर्ट पर आए नजर

जहां तारा अपने काम में व्यस्त दिख रही हैं, वहीं दूसरी ओर वीर पहाड़िया को हाल ही में कलीना एयरपोर्ट पर देखा गया। वह अपने भाई शिखर पहाड़िया और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के साथ नजर आए। हालांकि, इस दौरान भी वीर ने ब्रेकअप की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट से जुड़ा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खासकर फिल्मफेयर ने तारा और वीर के ब्रेकअप की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि दोनों को कुछ समय पहले एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में साथ देखा गया था। इसी दौरान तारा और एपी ढिल्लों की नजदीकियों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं। इसके बाद वीर पहाड़िया का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वह काफी अपसेट नजर आ रहे थे। हालांकि, तारा ने इन अफवाहों पर पहले ही कड़ा जवाब दिया था।

तारा ने लगाए गंभीर आरोप

इस पूरे विवाद के बाद तारा सुतारिया ने दावा किया था कि उन्हें बदनाम करने के लिए कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को 6,000-6,000 रुपये दिए गए थे। उन्हें बाकायदा एक तय कॉन्टेक्स्ट भी दिया गया था, जिस पर रील बनाकर तारा के खिलाफ बातें फैलानी थीं।

ब्रेकअप की खबरों और विवादों के बीच तारा सुतारिया ने साफ कर दिया है कि वह निजी जिंदगी की अफवाहों से दूर रहकर अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं। उनका ताजा पोस्ट यही दिखाता है कि फिलहाल उनके लिए काम ही पहली प्राथमिकता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static