कोरोना के इलाज के दौरान तमन्ना को सताया था मौत का डर, बोलीं- जिंदगी की अहमियत समझ गई
punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 12:12 PM (IST)
कोरोना वायरस का रूप दिन प्रतिदिन और खतरनाक होता जा रहा है। इस वायरस ने किसी को भी नहीं छोड़ा। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी कोरोना के चपेट में आ रहे हैं। बी टाउन के बहुत सारे सितारें भी इसका शिकार हो चुके हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर मलाइका तक सब कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इस वायरस की चपेट में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी आई थीं। हालांकि अब वह ठीक हो चुकी हैं लेकिन तमन्ना ने अपने फैंस के साथ कोरोना के इलाज के दौरान का अनुभव शेयर किया है।
सताने लगा था मौत का डर
आपको बता दें कि तमन्ना पिछले महीने ही कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी। एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां डॉक्टर्स की देख रेख में उनका इलाज चला। एक न्यूज पोर्टल के साथ बातचीत में तमन्ना ने बताया कि इस दौरान उन्हें मौत का डर सताने लगा था।
मुझ में कोरोना के गंभीर लक्षण थे : तमन्ना
तमन्ना ने आगे कहा ,' जब मेरा इलाज चल रहा था तो मैं काफी डर गई थी। मुझे तो लगातार मौत का डरा सता था। मुझ में कोरोना के लक्षण भी गंभीर थे। वहीं कईं लोग इस वायरस की वजह से जान गवा चुके हैं लेकिन मैं अपने माता का शुक्रिया करती हूं और डॉक्टर्स का जिन्होंने मुझे बचाया।'
जिंदगी की अहमियत समझ गई : तमन्ना
तमन्ना ने बताया कि ,' कोरोना से जंग जीतने के बाद वह अपनी इस खूबसूरत जिंदगी की अहमियत समझ गई हैं। इसलिए वे अब अपनी जिंदगी को और खुलकर जीना चाहती हैं।'
इतना ही नहीं तमन्ना की मानें तो वह चाहे इस वायरस से ठीक हो चुकी हैं लेकिन वह डॉक्टर्स की सलाह पर अभी भी आइसोलेशन में ही रहेंगी ताकि वह एक दम फिट हो सकें।